हरियाणा में कांग्रेसी विधायक की बढ़ी BJP से नजदीकियां, CM सैनी से की मुलाक़ात; विज- खट्टर के छुए पैर

सिरसा | हरियाणा में सिरसा से कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक गोकुल सेतिया की BJP की नजदीकियां बढ़ती हुई नजर आ रही है. हाल ही में वह मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और अनिल विज के साथ नजर आए, जिससे राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई.

BJP Vs Congress INC

मुख्यमंत्री सैनी की मंच से की तारीफ

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 21 नवंबर को सिरसा में मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने प्रोटोकॉल के तहत कांग्रेस विधायक को मान- सम्मान दिया और काफिला रुकवा कर उनका हाल- चाल भी पूछा. मंच से गोकुल सेतिया ने भी मुख्यमंत्री सैनी की तारीफ की.

यह भी पढ़े -  नेता विपक्ष का नाम चुनने में अभी भी असमंजस की स्थिति में हरियाणा कांग्रेस, दौड़ में शामिल यह नाम

अनिल विज और मनोहर लाल खट्टर के भी छुए पैर

29 नवंबर को सिरसा में ही कष्ट निवारण समिति की बैठक में पहुंचे अनिल विज के भी गोकुल सेतिया ने पैर छुए. उसके बाद, वह उनकी गाड़ी में बैठकर भी गए. गुरुग्राम में एक शादी समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के भी गोकुल सेतिया ने पैर छुए, जिसके फोटो उन्होंने खुद सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए. इस पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि बड़े होने के नाते उन्होंने इनके पैर छुए हैं. वह उनके नाना की उम्र के हैं.

यह भी पढ़े -  नेता विपक्ष का नाम चुनने में अभी भी असमंजस की स्थिति में हरियाणा कांग्रेस, दौड़ में शामिल यह नाम

सेतिया ने दी ये सफाई

उन्होंने कहा कि मनोहर लाल खट्टर से भी उनकी एक शादी समारोह में मुलाकात हुई थी. बड़े होने के नाते मैंने उनके भी पैर छुए, इसका मतलब यह नहीं कि मेरी बीजेपी से नजदीकियां बढ़ी हैं. जो लोग अच्छे काम करते हैं, मैं उनकी तारीफ करता हूं. भाजपा में रहते हुए मैंने खट्टर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला था, इस कारण सिरसा में मेडिकल कॉलेज की सौगात मिली. इस पर मैंने मुख्यमंत्री सैनी की तारीफ भी की.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit