जेल से बाहर आते ही बाबा राम रहीम ने कर दिए 3 ऐसे काम, पूरे हरियाणा में मच गया बवाल

सिरसा | साध्वियों से यौन शौषण और पत्रकार मर्डर मामले में रोहतक की सुनारियां जेल में सजा काट रहा डेरा प्रमुख राम रहीम इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है. बता दें कि बाबा राम रहीम इन दिनों 40 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर आया हुआ है और यूपी के एक आश्रम में अपनी छुट्टियां बिता रहा है. इस डेरे में बाबा की कुछ गतिविधियां ऐसी रही है जिनको लेकर पूरे हरियाणा में बवाल मचा हुआ है.

ram rahim

वहीं, इसके साथ ही प्रदेश में चुनावी माहौल को देखते हुए कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों ने बाबा राम रहीम की पैरोल को चुनाव से जोड़कर देखते हुए बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. विपक्षी दलों का कहना है कि प्रदेश में जब भी चुनाव होते हैं, ठीक उसी समय बाबा को पैरोल दे दी जाती है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सिरसा जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात, CM ने किया भूमि- पूजन

डेरा प्रमुख राम रहीम से आश्रम में मिलने कई नेता पहुंच रहे हैं. वहीं बाबा के आनलाइन सत्संग में बीजेपी के कई नेता नतमस्तक होते दिखाई दिए थे जिसकी वजह से प्रदेश की बीजेपी सरकार पर आरोप लग रहे हैं कि राजनीतिक फायदा उठाने के लिए डेरा प्रमुख को पैरोल दी गई है. हरियाणा में आदमपुर उपचुनाव को लेकर मतदान होने में कुछ ही दिन शेष बचे है और यह इलाका सिरसा जिले के बिल्कुल नजदीक लगता है. ऐसे में डेरा प्रमुख का वोटिंग को लेकर अपने अनुयायियों को दिया संदेश इस उपचुनाव की दिशा बदल सकता है.

सीएम मनोहर लाल ने दी सफाई

वहीं, बाबा की पैरोल को लेकर लगातार विपक्षी पार्टियों के आरोपों पर सीएम मनोहर लाल ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि बाबा की पैरोल को लेकर उनकी सरकार का कोई लेना- देना नहीं है. सीएम खट्टर ने कहा कि मैं इस मामले पर किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता हूं, क्योंकि इसमें मेरी कोई भूमिका नहीं है. कोर्ट अपराध साबित होने पर सजा सुनाती है और उसके बाद एक आरोपी जेल जाता है. उसके बाद जेल के नियम कैदियों पर लागू होते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की सानिया सिंघानिया की सक्सेस स्टोरी, विपरीत हालातों से लड़कर पूरा किया IAS बनने का सपना

डेरा प्रमुख की सुर्खियां में आने की वजह

  • पैरोल पर जेल से रिहा होने के बाद डेरा प्रमुख आनलाइन सत्संग कर रहा है जिसमें बीजेपी नेताओं की हाजिरी से चारों तरफ बवाल मचा हुआ है. डिप्टी स्पीकर रणवीर गंगवा एक कार्यक्रम में कह रहे हैं कि बाबा जी साक्षात दर्शन दीजिए. इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी सहित प्रदेश के अन्य राजनीतिक दल आरोप जड़ते हुए बीजेपी सरकार को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं.
  • डेरा प्रमुख राम रहीम ने गोद ली हुई बेटी हनीप्रीत का 26 अक्टूबर को नाम बदलने का ऐलान किया. गौरतलब है कि हनीप्रीत भी पंचकूला और दूसरी जगहों पर दंगा भड़काने में जेल जा चुकी है और फिलहाल जमानत पर बाहर है.
  • दिवाली के मौके पर बाबा राम रहीम ने अपने यूट्यूब चैनल MSG पर एक गाना रिलीज किया है जिसमें म्यूजिक भी बाबा ने दिया है और इसे गाया भी है. इतना ही नहीं लिरिक्स, कंपोजिंग, निर्देशन भी खुद ही किया है. दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष ने सीएम खट्टर से ट्वीट कर पुछा है कि एक अपराधी को गाना बनाने की इजाजत कैसे हो सकती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit