असली-नकली मामले पर डेरा प्रमुख आए सामने, तंज कसकर राम रहीम ने कुछ इस तरह दी सफाई

सिरसा | साध्वियों से यौन उत्पीडन और पत्रकार मर्डर केस में रोहतक की सुनारियां जेल में सजा भुगत रहे डेरा प्रमुख राम रहीम ने हालिया विवाद को लेकर सफाई दी है. बता दें कि डेरा प्रमुख राम रहीम इन दिनों जेल से एक महीने की पैरोल पर बाहर आया हुआ है और उत्तर प्रदेश के बागपत स्थित डेरे में छुट्टियां बिता रहा है. उन्होंने खुद को फर्जी होने के मामले पर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में लगाई गई याचिका पर सफाई दी है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा का किसान ठेके पर जमीन लेकर हुआ मालामाल, सब्जियों की खेती से कमा रहा सालाना 10 लाख रुपए

Ram Rahim

सत्संग के दौरान राम रहीम ने कहा कि हम पतले क्या हुए, लोगों ने नकली कहना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि मैं भारत देश का निवासी हूं और कानून का पालन करना मेरा कर्तव्य है. जो करोड़ों-अरबों संगत जुड़ी है, उन्हें पता है कि उनका गुरू वही है या कोई और है. डेरा प्रमुख ने कहा कि जब कोर्ट ने ही इस बारे में सब कुछ कह दिया है तो मुझे अब सफाई देने की जरूरत नहीं है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सिरसा जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात, CM ने किया भूमि- पूजन

याचिका दायर कर यह किया गया था दावा

याचिका दायर करने वालों ने कहा था कि पैरोल पर बाहर आया बाबा नकली हैं, असली बाबा का तो अपहरण हो चुका है. बाबा ने जो वीडियो जारी की है उसमें चेहरे और हाथों की मास्किंग बदली हुई है, कद एक इंच बढ़ गया है. कुछ दिन पहले डेरा प्रमुख से उनके पुराने साथी मिलने आए थे, जिन्हें वो पहचान नहीं पाए. इससे साफ जाहिर हो रहा है कि डेरा प्रमुख नकली हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सिरसा जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात, CM ने किया भूमि- पूजन

हाईकोर्ट ने लगाई थी फटकार

बाबा असली हैं या नकली, इस मामले को लेकर हाईकोर्ट ने याचिका दायर करने वालों को जमकर फटकार लगाई थी. हाईकोर्ट ने कहा कि लगता है आपने कोई फिल्म देखी है, असल जिंदगी में ये सब संभव नहीं है. हाईकोर्ट के पास ऐसे केसों की सुनवाई के लिए समय नहीं है. याचिका दायर करते समय कुछ तो दिमाग का इस्तेमाल करना चाहिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit