दिग्विजय चौटाला ने मीनू बैनीवाल को बताया बहरुपिया, आदमपुर उपचुनाव में भव्य बिश्नोई की जीत का किया दावा

सिरसा | जननायक जनता पार्टी (JJP) के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय चौटाला ने आदमपुर उपचुनाव के रिजल्ट को लेकर अपनी बात रखी. उन्होंने गठबंधन प्रत्याशी भव्य बिश्नोई की जीत का दावा करते हुए कहा कि भव्य की जीत आदमपुर हल्के में विकास की नींव रखेंगी. सरकार में आदमपुर हल्के की साझेदारी होने से यहां विकास कार्यों की झड़ी लगेगी और जो आदमपुर अब तक अनदेखी का शिकार बना हुआ था, वहीं आदमपुर अब विकास के मामले में नई इबारत लिखेगा. वहीं, इनेलो प्रत्याशी कुरड़ाराम नंबरदार को लेकर उन्होंने कहा कि 5 हजार से ज्यादा वोट नहीं आएंगे. यहां मुकाबला सीधे कांग्रेस पार्टी से था लेकिन जीत गठबंधन प्रत्याशी की ही होगी.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

Webp.net compress image 8

मीनू बैनीवाल बहरुपिया

आदमपुर उपचुनाव में प्रमुख भूमिका अदा करने वाले बीजेपी- जेजेपी कोऑर्डिनेटर मीनू बैनीवाल को लेकर दिग्विजय चौटाला ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि डॉक्टर अजय चौटाला जी के साथ बहुत से लोग जुड़े हुए हैं लेकिन समय- समय पर सबकी महत्वकांक्षा भी बढ़ती जाती हैं. हमारी पार्टी या संगठन का ऐसे बहुरुपियों से कोई लेना देना नहीं है.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

कौन है मीनू बैनीवाल

मीनू बैनीवाल ऐलनाबाद हल्के के चोपटा क्षेत्र का निवासी है और ऐसा माना गया था कि 2019 में विधानसभा चुनावों का रिजल्ट आने पर बीजेपी- जेजेपी गठबंधन में उन्होंने महत्वपूर्ण रोल अदा किया था. वे जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय चौटाला को अपना बड़ा भाई मानते हैं. उन्हें केन्द्र और हरियाणा सरकार से सिक्योरिटी मिली हुई है और आदमपुर उपचुनाव में गठबंधन उम्मीदवार भव्य बिश्नोई के चुनाव प्रचार में उन्होंने विशेष भूमिका निभाई है. ऐलनाबाद हल्के से राजनीतिक और सामाजिक तौर पर उनके नाम के चर्चे लोगों की जुबान पर है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा का किसान ठेके पर जमीन लेकर हुआ मालामाल, सब्जियों की खेती से कमा रहा सालाना 10 लाख रुपए

अभय चौटाला पर कसा तंज

इनेलो नेता अभय चौटाला को लेकर दिग्विजय चौटाला ने कहा कि हल्का किसी का नही होता. जनता जनार्दन तय करेगी कि किसके सिर जीत का सेहरा बांधना है. बता दें सिरसा जिले में जोरों से चर्चाएं चल रही है कि अभय चौटाला ऐलनाबाद हल्के को छोड़कर रानियां शिफ्ट हो गए हैं क्योंकि ऐलनाबाद उपचुनाव में उनकी जीत का मार्जिन बहुत कम रह गया था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit