सिरसा | हरियाणा राज्य में चुनावी माहौल बना हुआ है. आज से ठीक 9 दिन बाद ऐलनाबाद विधानसभा की सीट पर वोट डाले जाएंगे. वही उपचुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है. राजनीतिक पार्टी के प्रत्याशी और कार्यकर्ता जोरों-शोरों से प्रचार करने में जुटे हुए हैं. इस बीच शिरोमणि अकाली दल ने उपचुनाव में अभय चौटाला को समर्थन देने की बात कही है.
बुधवार को शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद प्रोफेसर प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने ऐलनाबाद उपचुनाव में इनेलो प्रत्याशी अभय चौटाला को समर्थन देने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के लिए अपने विधायक पद का त्याग करने वाले अभय सिंह चौटाला के समर्थन में हर किसी को आना चाहिए.
पूर्व सांसद चंदूमाजरा ने कहा, अकाली दल के कुछ पदाधिकारियों को चुनाव में अभय चौटाला की जीत सुनिश्चित करने का काम सौंपा जाएगा. शिरोमणि अकाली दल हरियाणा के हरियाणा अध्यक्ष जत्थेदार चरणजीत सिंह और प्रदेश प्रवक्ता कंवलजीत सिंह अजराना पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ गांव-गांव जाएंगे और अभय सिंह चौटाला की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरे मन से काम करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि शिरोमणि अकाली दल ने हमेशा इनेलो का समर्थन किया है और इस बार भी करेंगे.
इस मौके पर चंदूमाजरा ने प्रदेश सरकार को भी आड़े हाथ लिया. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ठप पड़ी है, बेरोजगारी चरम सीमा पर है, महंगाई ने आमजन की कमर तोड़ कर रख दी है, कमेरे वर्ग में हाहाकार मची है और सरकार जश्न में डूबी है. पिछले 10 माह से तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर किसान सड़कों पर बैठे हैं. प्रदेश सरकार उनकी पैरवी करने में बुरी तरह से असफल साबित हो रही है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!