सिरसा । सिरसा में ऐलनाबाद उपचुनाव में इनेलो की ओर से उम्मीदवार घोषित अभय चौटाला हरियाणा में कभी भी विधानसभा चुनाव नहीं हारे है. बता दें कि उन्होंने जनप्रतिनिधि बनने की पहली सीढ़ी से चुनाव शुरू किया, जो चौटाला गांव के पंच का रहा है. इसके बाद वे उपसरपंच भी बने. वे जिला परिषद के चेयरमैन भी रहे. बता दें कि उनका राजनीतिक सफर वर्ष 2000 में रोड़ी विधानसभा के उपचुनाव से शुरू हुआ था.
जाने, अभय सिंह चौटाला के राजनीतिक सफर की शुरुआत
इसके बाद उनका विधानसभा क्षेत्र 2009 में ऐलनाबाद से शुरू हुआ. वर्ष 2000 में पार्टी सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने नरवाना व रोड़ी से चुनाव लड़ा था. दोनों ही जगह से उन्हें जीत हासिल हुई. इसके बाद उन्होंने रोड़ी से त्यागपत्र दे दिया. यहां से अभय सिंह चौटाला को उम्मीदवार बनाया गया, उन्होंने रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की. इसके बाद 2009 में वे ऐलनाबाद में आ गए. यहां उन्होंने उपचुनाव में कांग्रेस के राज में विपक्ष में होते हुए जीत दर्ज कराई.
2014 व 2019 में भी वे यहां से विधायक बने. उन्होंने केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ जनवरी 2021 में इस्तीफा दे दिया था.अब वे उपचुनाव में दोबारा से अपनी किस्मत आजमा रहे है. हरियाणा बनने के बाद ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र का तीसरा उपचुनाव 30 अक्टूबर को होगा. बता दें कि इससे पहले 1970 व 2010 में उपचुनाव हुए थे. तीन बेल्ट में बट रहे ऐलनाबाद हल्का पूरी तरह राजस्थान के बॉर्डर से सटा हुआ है. उपचुनाव 1970 में विशाल हरियाणा पार्टी से जीते लालचंद खोड का चुनाव न्यायालय में खारिज होने के बाद हुआ था.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!