सिरसा । आज-कल प्रदेश में धीरे-धीरे क्राइम बढ़ता जा रहा है, अकसर रोज-रोज लूट, हत्या, मर्डर, मारपीट जैसी घटनाएं घटती रहती हैं. ऐसे ही एक मामला सिरसा जिले से सामने आया है, जहां पर कुछ गांव वालों ने मिलकर बिजली कर्मचारियों के ऊपर इसलिए हमला कर दिया, कि उन्होंने लाइट काट दी थी, वहीं कर्मचारियों का कहना है कि आंधी आने की वजह से लाइट काटी थी.
File Photo.
दरअसल सिरसा में फरवाई कलां स्थित 33 KV बिजली घर में तैनात ALM, और SA व सहायक लाइन से तीन व्यक्तियों ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी है. इसके बाद ALM की डंडों से पिटाई कर दी. ALM ने इसकी सूचना विभाग के SDO को दी. सदर पुलिस ने ALM की शिकायत पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बिजली घर में तैनात ALM गुलाब सिंह ने बताया कि 10 जून की रात को ड्यूटी पर तैनात था. तेज आंधी के कारण ज्यादातर लाइनें बंद पड़ी थी, उस समय बिजली घर में फरवाई कलां निवासी राजवीर कुमार, अजय सिंह व अजय कुमार गांव की ट्यूबवेल की लाइट बंद होने के बारे में पूछने लगे. सब स्टेशन के कर्मचारी SA रोहित कुमार व सहायक लाइनमैन कुलदीप कुमार ने समझाया कि आंधी वजह से सभी लाइन बंद है. परन्तु आरोपित बात न मानते हुए, उनके साथ गाली-गलौज करने लगे. उनकी साथ हाथापाई की व उन्हें जान से मारने की धमकी दी. झगड़े के दौरान उनका एक मोबाइल फोन बिजली घर में गिरा मिला.
ALM गुलाब सिंह ने बताया कि इसके बाद जब रात करीब 11 बजे से सवा 11 बजे के बीच वह लाइन चालू करवा कर अपने घर जा रहा था. इसी दौरान गोशाला के करीब तीनों व्यक्तियों ने डडों से पीटा और जान से मारने की कोशिश की. इसके बाद जाते हुए जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद सभी आरोपित उसे छोड़कर फरार हो गए. इस घटना के बारे में SDO को सूचना दी. सूचना मिलने पर अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शिकायत मिलने पर फरवाई कलां निवासी राजवीर कुमार, अजय सिंह व अजय कुमार के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बता दें आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं, गांवों के गुंडे रोज-रोज बिजलीकर्मियों को धमका कर, डरा कर फालतू बिजली लेते हैं. कई ऐसी जगह हैं जहां पर ये मामले सामने नहीं आते, बिजलीकर्मियों को गुंडे चुप रहने के लिए कहते हैं, वरना मारने, पीटने की धमकी देते हैं. गौरतलब है कि पुलिस प्रशासन को सतर्क होने की जरूरत है, ऐसे गुंडों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!