सिरसा में 110 फीट उंची टंकी पर चढ़े किसान, हाईवे पर जाम लगाकर की ये मांग

सिरसा | हरियाणा के सिरसा जिले में किसानों ने बीमा क्लेम को लेकर आज हाईवे जाम कर दिया. किसान दोपहर 12:45 बजे भावदीन टोल पर पहुंचकर सड़क पर जाम लगा दिया. मौके पर पुलिस बल तैनात है. किसानों द्वारा सड़क अवरुद्ध करने के बाद पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 9 पर भावदीन- वाया डिंग मंडी से यातायात को डायवर्ट कर दिया है.

Kisan Toll Road Jam

धरने पर बैठे हैं किसान

जिले के 1.32 लाख किसानों की 641 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि लंबित होने को लेकर सिरसा के चोपटा क्षेत्र के नारायणखेड़ा गांव के किसान 100 दिनों से अधिक समय से धरने पर बैठे हैं. हालांकि, कंपनी ने धरने के दौरान 4,011 किसानों को 18 करोड़ 29 लाख 37,554 रुपये जारी कर दिए हैं लेकिन कंपनी ने इस बीमा क्लेम पर आपत्ति जताई थी. यह मामला भारत सरकार की तकनीकी समिति में फंस गया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा का किसान ठेके पर जमीन लेकर हुआ मालामाल, सब्जियों की खेती से कमा रहा सालाना 10 लाख रुपए

नारायणखेड़ा की टंकी पर चढ़े किसान

सिरसा के नारायणखेड़ा में 110 फीट ऊंचे टंकी पर किसान चढ़ गए. 13 किसान नीचे भूख हड़ताल पर बैठे हैं. जब इन किसानों की हालत बिगड़ी तो प्रशासन ने इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती भी कराया लेकिन, किसानों ने अपना धरना खत्म नहीं किया है.

नेताओं ने किसानों के धरने का किया समर्थन

विपक्ष के नेताओं ने किसानों के विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया है. दीपेंद्र हुड्डा, अभय सिंह चौटाला ने किसानों के धरने को अपना समर्थन दिया है. किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी भी समर्थन देने पहुंचे. किसानों के एक ही बात कही है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक धरना जारी रहेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit