ऐलनाबाद उपचुनाव में किसानों ने उतारा अपना प्रत्याशी, इस चेहरे का नाम किया घोषित

सिरसा । ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल योग्य उम्मीदवार की तलाश में जुटी हुई है. हालांकि इनेलो पार्टी ने इस मामले में बाजी मारते हुए सबसे पहले उम्मीदवार की घोषणा करते हुए अभय चौटाला का नाम घोषित किया था तो वही किसानों ने भी उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. हालांकि संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा किसी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई, ऐसे में हरियाणा संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले आज सिरसा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए विकल पाचार को ऐलनाबाद उपचुनाव के लिए किसानों की तरफ से प्रत्याशी घोषित किया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सिरसा जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात, CM ने किया भूमि- पूजन

kisan aandolan

किसान आंदोलन का फाइल फोटो

प्रेस कॉन्फ्रेंस में हरियाणा संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने कहा कि किसान आंदोलन के नाम पर सभी राजनीतिक दल रोटियां सेंकने का काम कर रहे हैं. किसानों के फायदे-नुकसान से किसी राजनीतिक पार्टी को कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि इसी सोच के साथ हमने यहां अपना उम्मीदवार उतारा है कि किसान जीत कर विधानसभा व लोकसभा में जाएं और किसानों की आवाज बुलंद करें.उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद उपचुनाव में किसान की जीत पूरे देश के लिए मिसाल कायम करेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा का किसान ठेके पर जमीन लेकर हुआ मालामाल, सब्जियों की खेती से कमा रहा सालाना 10 लाख रुपए

बता दें कि विकल पाचार हरियाणा संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से अखिल भारतीय स्वामीनाथन संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष है.किसान नेता प्रदीप धनखड़ ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा कभी पंजाब मिशन तो कभी यूपी मिशन की आवाज उठाता है लेकिन ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा चुप्पी साधकर बैठ गया है और इसी कारण हरियाणा संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं को ऐलनाबाद उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार मैदान में उतारना पड़ा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit