ऐलनाबाद उपचुनाव की जंग में बाहुबल की आंशका, सतर्क हुई खुफिया एजेंसियां

सिरसा । ऐलनाबाद उपचुनाव के लिए जैसे-2 वोटिंग का दिन नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे चुनाव प्रचार तेजी पकड़ता जा रहा है और सभी पार्टियों के शीर्ष नेता अपने उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं. इस उपचुनाव में सभी पार्टियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. बीजेपी व कांग्रेस चौटाला परिवार के इस क़िले को ढहाने की पुरजोर कोशिश कर रही है तो ऐसे में उपचुनाव में बाहुबल के इस्तेमाल की भी आशंका जताई जा रही है.

ellenabad

इस उपचुनाव के लिए चुनावी रण में उतरे तीन प्रमुख प्रत्याशी कांग्रेस के पवन बैनीवाल, भाजपा- जजपा गठबंधन के साझी प्रत्याशी गोबिंद कांडा व इनेलो की तरफ से अभय चौटाला तीनों ही ताकतवर नेता हैं. इसको ध्यान में रखते हुए 30 अक्टूबर को होने वाली वोटिंग के लिए सुरक्षा एजेंसियों द्वारा पूरी सतर्कता बरती जा रही है. राज्य पुलिस ने आशंका जताई है कि चुनाव के दौरान हिंसक घटनाएं हो सकती है. लिहाजा किसी भी तरह के विपरित हालातों से निपटने के लिए न केवल सिरसा पुलिस तैयार है बल्कि आसपास के जिलों की पुलिस को भी चौकन्ना रहने को कहा गया है. प्रदेश की खुफिया एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट गृह सचिव व डीजीपी को सौंपी है जिसके उपर राज्य के शीर्ष  पुलिस अधिकारी मंथन कर रहे हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सिरसा जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात, CM ने किया भूमि- पूजन

तीनों प्रत्याशी हर लिहाज से ताकतवर

इनेलो पार्टी ने ऐलनाबाद उपचुनाव की चुनावी जंग में अभय चौटाला को अपना प्रत्याशी बनाया है और उनके हक में इनेलो सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला बसनुमा रथ पर सवार होकर गांवों-गांवों जाकर वोटों की अपील कर रहे हैं. इसके अलावा किसान आंदोलन के समर्थन में इसी सीट से इस्तीफा देने वाले अभय चौटाला को भी गांवों में किसानों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है. इसके साथ ही अभय चौटाला के लिए वोट मांगने पूर्व सीपीएस रामपाल माजरा, श्याम सिंह राणा , पूर्व विधायक नरेश बादली,नफे सिंह राठी , दोनों बेटे कर्ण व अर्जुन समेत पार्टी के करीब एक दर्जन नेता गांव-गांव जाकर लोगों से अपील कर रहे हैं.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

भाजपा- जजपा गठबंधन के साझी उम्मीदवार गोबिंद कांडा का चुनाव प्रचार भी हर रोज तेज होता जा रहा है. गोबिंद कांडा के लिए उनके भाई एवं सिरसा सीट से विधायक गोपाल कांडा, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, सिरसा से सांसद सुनीता दुग्गल, सुभाष बराला,कमल गुप्ता व सहयोगी जेजेपी पार्टी से अजय चौटाला, दिग्विजय चौटाला व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह जैसे बड़े नेता गांव-गांव जनसभाएं कर लोगों से वोटों की अपील कर रहे हैं. इसके अलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी बहुत जल्द गोबिंद कांडा के लिए वोटों की अपील करने चुनावी रण में उतरने वाले हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा का किसान ठेके पर जमीन लेकर हुआ मालामाल, सब्जियों की खेती से कमा रहा सालाना 10 लाख रुपए

कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी पवन बैनीवाल के लिए प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा व पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा लगातार लोगों के बीच जाकर वोटों की अपील कर रहे हैं. इसके अलावा टिकट कटने से नाराज़ चल रहे भरत बैनीवाल भी अपने भतीजे पवन बैनीवाल के लिए प्रचार करने चुनावी रण में उतर गए हैं.

कुल मिलाकर प्रदेश की खुफिया एजेंसियों के पास ऐसा फीडबैक है कि इस चुनाव में अभय सिंह चौटाला, गोबिंद कांडा व पवन बैनीवाल के समर्थकों के बीच किसी भी समय टकराव के हालात पैदा हो सकतें है. लिहाजा पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit