सिरसा जिले में एक साथ 4 बेटियों ने जज बनकर रचा इतिहास, बताया अपनी कामयाबी का राज

सिरसा | हरियाणा के सिरसा की बेटियों ने कड़े परिश्रम और सच्ची लगन से मेहनत से जिले का नाम रौशन किया है. कहते है अगर सच्ची लगन से मेहनत की जाए तो बड़े से बड़े लक्ष्य को हासिल करना आसान हो जाता है और इसका ताजा उदाहरण पेश किया है इन बेटियों ने. यहां एक या दो नहीं बल्कि चार बेटियों ने इतिहास रचते हुए सिविल सेवा न्यायिक परीक्षा पास कर जज बनने के अपने लक्ष्य को प्राप्त किया है. जज बनने वाली बेटियों में से एक सिरसा कोर्ट कालोनी निवासी जैस्मीन प्रीत कौर है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा का किसान ठेके पर जमीन लेकर हुआ मालामाल, सब्जियों की खेती से कमा रहा सालाना 10 लाख रुपए

sirsa betiyan

इसके अलावा, दूसरी बेटी सिरसा जिले के डबवाली क्षेत्र के गांव चौटाला, मौजदीन गांव की रहने वाली रेनू बाला तथा चौथी बेटी ऐलनाबाद हल्के के गांव अमृतसर खुर्द निवासी जसप्रीत कौर है. जज बनने की खबर सामने आते ही इन परिवारों में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. मौजदीन गांव निवासी रेणु बाला ने बताया कि उन्होंने पहले ही प्रयास में इस कामयाबी को हासिल किया है और इस कामयाबी के पीछे उनके गुरु जी का बहुत बड़ा योगदान है. उन्होंने दूसरी लड़कियों को भी कड़ी मेहनत करने की सलाह दी है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सिरसा जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात, CM ने किया भूमि- पूजन

सिविल जज संतोष ने बताया कि उन्होंने अपने स्कूल की शिक्षा डबवाली और हिसार से की है. B.COM करने के बाद उन्होंने प्रोफेशनल कोर्स में लॉ किया. LLB के बाद उन्होंने जुडिशरी किया और अपने पहले ही प्रयास में इस सफलता को हासिल कर लिया.

वहीं, ऐलनाबाद से सिविल जज बनी जसप्रीत कौर ने बताया कि बीए सेकेंड इयर से ही उन्होंने अपनी तैयारी शुरू कर दी थी. बचपन में ही पिता चल बसे थे लेकिन मां और भाई ने एक सारथी की तरह उनकी मदद की और उनके सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने जी-तोड़ मेहनत की. उन्होंने बताया कि अगर आपके इरादे मजबूत हैं तो बड़ी से बड़ी कामयाबी को हासिल किया जा सकता है. मेरी मां का सपना था कि मैं जज बनूं और आज उनके सपने को पूरा करने के बाद जो खुशी महसूस हो रही है उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit