सिरसा | हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चुकी है. जैसे- जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे- वैसे सूबे की राजनीति में नए समीकरण बन रहे हैं. बीजेपी द्वारा आज जारी लिस्ट में सिरसा विधानसभा सीट पर उम्मीदवार घोषित कर दिया गया है जबकि पहले यहां गोपाल कांडा की हरियाणा लोकहित पार्टी (HLP) के साथ गठबंधन की चर्चाएं जोरों पर थी.
INLD- BSP गठबंधन के साथ आई HLP
बीजेपी से गठबंधन की नींव सिरे नहीं चढ़ने पर गोपाल कांडा की हरियाणा लोकहित पार्टी ने ओमप्रकाश चौटाला की इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी (INLD) और उसके सहयोगी बहुजन समाज पार्टी (BSP) के साथ हाथ मिला लिया है. अब तीनों पार्टी गठबंधन में चुनावी रण में उतरेगी. INLD प्रमुख अभय चौटाला ने गोपाल कांडा से मुलाकात कर इस गठबंधन पर मुहर लगाई.
सिरसा से लड़ेंगे गोपाल कांडा
इनेलो नेता अभय चौटाला और HLP प्रमुख गोपाल कांडा के बीच सिरसा की तारा बाबा कुटिया में मुलाकात हुई और दोनों के बीच गठबंधन की नींव रखी गई है. इस गठबंधन के तहत, गोपाल कांडा सिरसा विधानसभा सीट से चुनाव लडेंगे जबकि बाकी सीटों पर इनेलो और बीएसपी की मदद करेंगे.
अजय चौटाला ने कसा तंज
INLD- BSP और HLP गठबंधन पर जननायक जनता पार्टी के सुप्रीमो अजय चौटाला ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि गोपाल कांडा की पार्टी NDA का हिस्सा है. जल्द ही, अभय चौटाला की इनेलो भी एनडीए का हिस्सा होगी. दोनों के बीच ये नूरा कुश्ती है और कुछ नहीं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!