खुशखबरी: अब सिरसा में होगा इस एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव, हिसार आने- जाने का झंझट हुआ खत्म

सिरसा | भारतीय रेलवे की ओर से हरियाणा के सिरसा जिलें को बड़ी सौगात मिली है. बता दें कि गोरखधाम एक्सप्रेस ट्रेन का सिरसा तक विस्तार कर दिया गया है. इस मौके पर रेल गाड़ी का स्वागत करने के सिरसा रेलवे स्टेशन पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सिरसा लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल बतौर मुख्य अतिथि पहुंची. सांसद महोदय ने पूजा- अर्चना करने के बाद गोरखधाम एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर रेलवे के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.

Railway Station

बता दें कि इस ट्रेन के सिरसा रेलवे स्टेशन पर ठहराव को लेकर सांसद सुनीता दुग्गल पिछले लंबे समय से रेल मंत्रालय के सम्पर्क में थी और इसको लेकर उनका प्रयास लगातार जारी रहा. यह ट्रेन अब बठिंडा, सिरसा, हिसार, नई दिल्ली होते हुए गोरखपुर के लिए रोजाना चलेगी. पहले यह ट्रेन सिरसा में नहीं रुकती थी जिसके चलते यहां के लोगों को इस ट्रेन में सफर करने के लिए हिसार आना पड़ता था. लेकिन अब सिरसा में ट्रेन का ठहराव होने से सिरसा व आसपास के क्षेत्र के लोगों को काफी फायदा पहुंचेगा.

सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि वह अपने संसदीय क्षेत्र की आवाज को लोकसभा में बड़ी मजबूती से उठाती है ताकि जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान निकल सकें. उन्होंने कहा कि जल्द ही डबवाली, ऐलनाबाद क्षेत्र में भी रेल लाईन बिछाकर इस क्षेत्र को रेलवे नेटवर्क से जोड़ा जाएगा ताकि यहां के लोग भी रेलवे सफर का आनंद उठा सकें. इस क्षेत्र में ट्रेनों की सुविधा कम होने की वजह से लोगों को बसों में ज्यादा किराया देकर सफर करना पड़ता है लेकिन अब बहुत जल्द यहां ट्रेनों की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

वहीं इस ट्रेन को सिरसा लाने में अहम भूमिका अदा करने वाले प्रमुख समाजसेवी राजीव मुंजाल ने कहा कि वह पिछले 10 साल से रेल मंत्रालय, रेल विभाग और सिरसा सांसद को इस रेल के सिरसा रेलवे स्टेशन पर ठहराव को लेकर पत्र लिख रहे थे. आज उनकी मुहिम रंग लाई है और इसका सीधा फायदा सिरसा जिलें की जनता को मिलेगा. बता दें कि गोरखधाम एक्सप्रेस ट्रेन इलेक्ट्रिक इंजन के साथ चलती है और इसका छोटे स्टेशनों पर ठहराव नहीं है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit