अब सरकारी स्कूलों से तैयार होंगे भावी सैनिक, जाने कैसे

सिरसा । सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को एनडीए( नेशनल डिफेंस एकेडमी), सीडीएस( कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज ) की तैयारी करवाने के लिए विशेष कोचिंग देने की योजना बनाई जा रही है. जिससे कि सेना में भर्ती होने के लिए होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में भी सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी अच्छा परफॉर्मेंस कर सके. सिरसा से शिक्षा विभाग ने उक्त योजना के लिए शहर की अनाज मंडी स्थित राज्य के  संस्कृति  सीनियर सेकेंडरी स्कूल का नाम विभाग को भेजा है.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

Indian Army

दी जाएगी सीडीएस व एनडीए की निशुल्क कोचिंग 

सरकार द्वारा शुरू की गई, इस नई योजना से विद्यार्थियों में देश की सेवा करने की भावना उत्पन्न होगी. बता दे कि 2 साल पहले सरकार ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करें,  इसके लिए यह योजना बनाई थी. जिसमें बच्चों को निशुल्क कोचिंग दी जाएगी. इसके लिए चिकित्सक व इंजीनियरिंग बनने का सपना देखने वाले छात्रों के लिए विशेष कोचिंग की व्यवस्था भी की गई थी. बच्चों का टेस्ट लिया गया और टेस्ट में जो बच्चे पास हुए थे, ऐसे 100 बच्चों को चिकित्सक व इंजीनियरिंग की प्रतिस्पर्धा में बैठने के लिए विशेष ट्रेनिंग दी गई थी. अब उस सुपर 100के अच्छे परिणाम सामने आए हैं. बता दें कि इन परिणामों से उत्साहित होने के बाद प्रदेश सरकार ने अब विद्यार्थियों को एनडीए, सीडीएस की तैयारी करवाने की भी योजना बनाई है.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

सभी जिलों में खोला जाएगा फ्री कोचिंग सेंटर 

ताकि उस प्रतियोगिता में भी सरकारी स्कूलों के बच्चे बड़े-बड़े अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को प्रतिस्पर्धा में माता दे सके . सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को एनडीए व सीडीएस की कोचिंग देने के लिए सभी जिलों में एक-एक सेंटर खोलने का फैसला लिया गया है. इसके लिए सिरसा जिला से अनाज मंडी स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल का नाम विभाग को भेजा गया है. स्कूल में पहले से ही एनसीसी की यूनिट भी कार्यरत है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit