सिरसा में साढ़े 4 करोड़ की लागत से तैयार होगा गुरु जंभेश्वर केंद्र, इस गांव को विकास के लिए मिले डेढ़ करोड़ रुपए

सिरसा | हरियाणा के सिरसा जिले में डबवाली के गंगा गांव में सोमवार को गुरु जंभेश्वर केंद्र का शिलान्यास पंचायत मंत्री महिपाल ढांडा और पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई द्वारा किया गया. इसके निर्माण पर साढ़े 4 करोड रुपए की लागत आने का अनुमान है. इस अवसर पर मंत्री महिपाल ढांडा ने बताया कि संतों ने ही समाज से अनेकों बुराइयों को खत्म किया था. गुरु जंभेश्वर महाराज ने भी समाज से अनेकों बुराइयों को हटाया. युवा पीढ़ी को इन्हीं महापुरुषों के रास्ते पर चलकर देश को आगे बढ़ाना चाहिए.

kuldeep bishnoi

साढ़े 4 करोड़ की लागत से होगा ये काम

प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा, खेल और चिकित्सा जैसी सुविधाओं के लिए अनेकों योजनाएं लागू की गई हैं. गांव में जल्दी ही 4 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत वाले फिरने का निर्माण शुरू किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने अन्य विकास कामों के लिए उन्होंने डेढ़ करोड़ रुपए दान देने का भी ऐलान किया. इस अवसर पर हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड के अध्यक्ष आदित्य देवीलाल ने बताया कि इसके केंद्र का निर्माण राज्य सरकार द्वारा युवाओं को सही दिशा और रास्ता दिखाने के लिए किया जा रहा है.

किए जाएंगे ये कार्य

इस मौके पर गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय हिसार के कुलपति प्रोफेसर नरसीराम बिश्नोई ने कहा कि गुरु जंभेश्वर केंद्र के निर्माण के बाद यहां ध्यान केंद्र, पुस्तकालय, नशा मुक्ति केंद्र, परामर्श केंद्र और स्पोर्ट्स एकेडमी का निर्माण किया जाएगा. इस अवसर पर पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि इस केंद्र से आगे आने वाली पीढियां को सही रास्ता दिखाने में मदद मिलेगी. बुराइयों को जड़ से खत्म करने के लिए महापुरुषों के बनाए रास्ते पर चलना चाहिए. गुरु जंभेश्वर महाराज के ज्ञान द्वारा समाज में जागरूकता पैदा की जानी चाहिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit