सिरसा, Kapas Rate Haryana | हरियाणा में कपास की फसल किसानों के वारे- न्यारे कर रही है. सिरसा अनाज मंडी में मंगलवार को नरमा 10120 रुपए प्रति क्विंटल तक बिका है. अच्छा भाव मिलने की खुशी किसानों के चेहरों पर साफ नजर आ रही है. हालांकि, बारिश और गुलाबी सुंडी की वजह से कपास की फसल का उत्पादन प्रभावित हुआ है लेकिन भाव अच्छा मिलने की वजह से कुछ हद तक इसकी भरपाई हो रही है.
मंडी में कम ही हो रही है आवक
अनाज मंडी में किसान अपनी कपास की फसल लेकर पहुंच रहे हैं. हालांकि, अभी तक कपास चुंगाई के काम ने उतनी रफ्तार नहीं पकड़ी है जिसके चलते मंडी में कपास की आवक कम ही हो रही है. सोमवार को भाव 9932 रुपए प्रति क्विंटल था तो वहीं मंगलवार को भाव बढ़कर 10120 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है. अच्छी क्वालिटी की कपास की हाथों- हाथ खरीद हो रही है.
गुलाबी सुंडी से उत्पादन में आई कमी
बता दें कि सिरसा जिलें का नाम कपास उत्पादन के मामले में हरियाणा में पहले नंबर पर आता है. सिरसा में कपास की 2 लाख 8 हजार हेक्टेयर भूमि पर कपास की बिजाई हुई थी लेकिन अधिक बारिश और गुलाबी सुंडी ने ज्यादातर जगहों पर कपास की फसल को चौपट कर दिया. गुलाबी सुंडी व बारिश से नरमा की फसल को जिले में 60 से 70 प्रतिशत फसलों को नुकसान हुआ है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!