हरियाणा में सियासी पारा उफान पर, BJP प्रत्याशी ने पूर्व बीजेपी विधायक को कहा शराबी- जुआरी और सट्टेबाज

सिरसा | हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Haryana Vidhansabha Chunav) को लेकर सियासी पारा गर्माता जा रहा है. बीजेपी 69 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी हैं. जिन नेताओं को टिकट मिली है, उन्होंने अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है. इसी कड़ी में बीजेपी से रतिया विधानसभा सीट पर प्रत्याशी बनाई गई सिरसा की पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल की एक तीखी टिप्पणी ने सियासी पारे को और गर्मा दिया है.

यह भी पढ़े -  कांग्रेस आलाकमान के आदेशों से पहले ही विपक्ष की भूमिका निभा रहे भूपेंद्र हुड्डा, हरियाणा विस में शुरू में ही दिखाए गर्म तेवर

BJP

पूर्व विधायक पर लगाएं गंभीर आरोप

बता दें कि रतिया विधानसभा सीट से पिछली बार बीजेपी की ओर से लक्ष्मण नापा को जीत हासिल हुई थी, लेकिन इस बार बीजेपी ने उनकी टिकट काटकर सुनीता दुग्गल को प्रत्याशी बनाया है. लक्ष्मण नापा बीजेपी छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन कर चुके हैं. कल सुनीता दुग्गल ने मुख्यमंत्री नायब सैनी की उपस्थिति में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा BJP की रोड़ बिरादरी को बड़ी सौगात, 28 साल बाद मिला सरकार की चौधर में हिस्सा

इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुनीता दुग्गल ने लक्ष्मण नापा पर तीखी टिप्पणी की. उन्होंने लक्ष्मण नापा पर शराब पीने और जुआ खेलने का आरोप लगाया. दुग्गल ने कहा कि आप अब यह कभी नहीं सुनोगे कि आपका विधायक कहीं शराब पी रहा है और कहीं जुआं- सट्टा खेल रहा है.

मानहानि का मुकदमा दर्ज कराएंगे: नापा

सुनीता दुग्गल ने कहा कि मैं आप लोगों को विश्वास दिलाती हूं कि रतिया विधानसभा को हरियाणा में नंबर-वन बनाने के लिए दिन- रात प्रयास करूंगी. अगर मैं ऐसा नहीं कर पाई तो मेरा नाम बदल देना. वहीं, सुनीता दुग्गल के बयान पर ऐतराज जताते हुए पूर्व विधायक लक्ष्मण नापा ने उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने की बात कही है. साथ ही, पुलिस स्टेशन में शिकायत देकर मामला दर्ज कराया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit