हरियाणा CM की बड़ी घोषणा, बाबा सरसाई नाथ के नाम से जाना जाएगा सिरसा मेडिकल कॉलेज

सिरसा | हरियाणा के सीएम मनोहर लाल आज सिरसा दौरे पर आए हुए थे. मुख्यमंत्री सुबह हेलीकॉप्टर से सिरसा पहुंचे जहां सिरसा विधायक गोपाल कांडा, वरिष्ठ बीजेपी नेता गोबिंद कांडा सहित कई अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया. सीएम मनोहर लाल के आगमन को देखते हुए पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद की गई है. इसको लेकर आप और कांग्रेस पार्टी के नेताओं के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें नजरबंद किया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सिरसा जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात, CM ने किया भूमि- पूजन

Manohar Lal Khattar CM

बाबा सरसाई नाथ के नाम पर होगा मेडिकल कॉलेज

सिरसा दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री ने सबसे पहले सत्संग में शामिल हुए और उसके बाद मेडिकल कॉलेज की जमीन का निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने मौके पर मौजूद डीसी व अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेडिकल कॉलेज के निर्माण से जुड़ी तमाम बाधाएं दूर की जाए और जल्द से जल्द काम शुरू होना चाहिए.

यह भी पढ़े -  हरियाणा का किसान ठेके पर जमीन लेकर हुआ मालामाल, सब्जियों की खेती से कमा रहा सालाना 10 लाख रुपए

मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि सिरसा मेडिकल कॉलेज का निर्माण नए साल पर शुरू हो जाएगा और इसका नामकरण “बाबा सरसाई नाथ मेडिकल कॉलेज” के नाम पर होगा. उन्होंने कहा कि सिरसा की बाबा सरसाईनाथ की धरती से पहचान है. बता दें कि हिसार- सिरसा रोड़ पर बाबा सरसाईनाथ का बहुत बड़ा डेरा है जहां शाहजहां के बेटे को जीवनदान मिला था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit