हरियाणा CM का बड़ा ऐलान, इस पार्टी के साथ गठबंधन में लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

सिरसा | हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) आज सिरसा दौरे पर रहे, जहां उन्होंने दिन- भर कई धार्मिक कार्यक्रमों में शिरकत की. सबसे पहले मुख्यमंत्री श्री तारा बाबा कुटिया पहुंचे, जहां उन्होंने श्री तारा बाबा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर बाबा तारा से आशीवार्द लिया. इसके बाद, उन्होंने हरियाणा लोकहित पार्टी (HLP) के अध्यक्ष और विधायक गोपाल कांडा से मुलाकात की.

Nayab Singh Saini 2

गुरुद्वारा प्रबंधक को सौंपी जमीन की रजिस्ट्री

इसके बाद, सीएम नायब सिंह सैनी श्री चिल्ला साहिब गुरुद्वारा में पहुंचे और गुरुद्वारा में माथा टेका. मुख्यमंत्री ने 77 कनाल 7 मरले जमीन की रजिस्ट्री गुरुद्वारा के प्रबंधकों को सौंपी. फिर उन्होंने गांव संगर सरिस्ता में शहीद उधम सिंह की शहीदी दिवस कार्यक्रम में भी शिरकत की.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सिरसा जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात, CM ने किया भूमि- पूजन

धरा को नमन करते हैं- मुख्यमंत्री

मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम नायब सैनी ने कहा कि जिस धरा पर गुरु नानक देव जी के चरण पड़े, उस धरा को वह नमन करते हैं. उनके लिए परम सौभाग्य की बात है कि इस पवित्र भूमि पर जहां गुरु नानक देव जी के पवित्र चरण पड़े हो और जहां उन्होंने 40 दिन तपस्या की हो और बड़े वर्षों से श्रद्धालुओं की भी यही मांग थी कि जो सरकार के पास गुरुद्वारे की भूमि है वह गुरुद्वारा को मिले. उन्होंने बताया कि उनकी सरकार ने निर्णय लिया कि भूमि को गुरुद्वारा चिला साहब के नाम सह- सम्मान दी जाएगी.

HLP के साथ गठबंधन का ऐलान

सिरसा दौरे के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने यह कहकर सबको चौंका दिया कि हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी गोपाल कांडा की HLP के साथ मिलकर गठबंधन में विधानसभा चुनाव लडेंगे. उनकी पार्टी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) का हिस्सा है. बता दें कि पिछले दिनों गोपाल कांडा ने नई दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं हरियाणा बीजेपी प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की थी और एनडीए के हिस्से के तौर पर 15 सीटों की मांग की थी. हालांकि, बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व में गठबंधन को लेकर अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit