सिरसा । साध्वी यौन शोषण और पूर्व पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड मामले के आरोपी गुरमीत राम रहीम इन दिनों जेल में सजा काट रहे है. इसी बीच डेरा प्रमुख राम रहीम ने एक बार फिर पैरोल की मांग की है. इस बात की जानकारी मिलते ही रोहतक और सिरसा जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. और पैरोल को लेकर सिरसा और रोहतक प्रशासन सुरक्षा के तमाम पहलुओं पर विशेष नजर रख रहा है.
रणजीत चौटाला ने दिया ये बयान
बता दें राम रहीम की पैरोल मांग को लेकर हरियाणा के जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा – हमारे पास वो आर्डिनरी क्रिमिनल है. उनके अपने अधिकार है और अगर डिविजनल कमिश्नर उन्हें पैरोल दे तो उससे हमारा कोई संबंध नहीं है. हर आदमी को अपना अधिकार मांगने का हक है. ये बाबा का मौलिक अधिकार है. राम रहीम भी अन्य कैदियों की तरह है, और उनको भी पैरोल का अधिकार है. अब ये उनका विषय है कि वो देंगे या नहीं. कानून के हिसाब से मंडल कमिश्नर राम रहीम की पैरोल पर फैसला करेंगे. इसमें जेल का कोई लेना देना नहीं है. राम रहीम को जेल में सुरक्षा देना जेल प्रशासन का काम है, और पैरोल पर बाहर आने के बाद सुरक्षा देना गृह मंत्रालय का काम है. और हमने उन्हें बाकि अन्य कैदियों की तरह रखा न कि किसी स्पेशल कैदी के जैसा.
पिछले साल मिली थी पैरोल
गौरतलब है गुरमीत राम रहीम को पिछले साल 2021 महीने में पैरोल मिली थी. 48 घंटे की पैरोल मिलने के बाद गुरमीत को रोहतक की सुनारियां जेल से कड़ी सुरक्षा में गुरुग्राम ले जाया गया था. जहां वह अपनी मां से मिला था. जिसके बाद उसे दुबारा सुनारियां जेल लाया गया था. और अब फिर एक बार राम रहीम ने पैरोल की मांग की है।
आपको बता दें डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम दो मामलों के आरोप में सजा काट रहे है. उन्हें दो साध्वियों से दुष्कर्म मामले में अलग-अलग 10-10 साल की सजा कोर्ट द्वारा सुनाई गई है. और इसके साथ ही गुरमीत राम रहीम को कोर्ट द्वारा रणजीत सिंह हत्याकांड मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई है. 25 अगस्त 2017 को पंचकूला की अदालत में पेश होने के बाद साध्वियों के यौन शोषण मामले में दोषी पाए जाने के बाद पंचकूला और सिरसा में हिंसा भड़की थी. जिसमें कई लोगों की जानें गई थी. इसके बाद 27 अगस्त को जेल में ही CBI की अदालत लगाई गई. इस दिन सजा तय होने के बाद से राम रहीम जेल में है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!