सिरसा । कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए व्यवस्थाओं का अनेक रूप देखने को मिल रहा है. सिरसा जिले में रोड़वेज बसों में स्पेशल एंबुलेंस तैयार की जा रही है. इसके लिए जिले में चार बसों को एंबुलेंस में परिवर्तित करने की योजना है. सभी बसों में आक्सीजन सिलेंडर समेत व्यापक इंतजाम किए जाएंगे. चार बसों में 16 मरीजों के लाने ले जाने की व्यवस्था की जाएगी.
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रशासन ने यह कदम उठाया है. सरकार के निर्देशानुसार बसों को एंबुलेंस के तौर पर तैयार किया जा रहा है. इसके बाद प्रशासन अपनी जरूरत के मुताबिक बस का इस्तेमाल कर सकेंगे.
रोड़वेज महाप्रबंधक खुशीराम कौशल ने बताया कि सरकार की हिदायतों के अनुसार प्रबंध शुरू किया गया है. चार बसों को एंबुलेंस में तब्दील करने की तैयारी है. बस एंबुलेंस में आक्सीजन सिलेंडर समेत तमाम व्यवस्था सामान्य अस्पताल के सिविल सर्जन द्वारा उपलब्ध करवाई है. बसों के एंबुलेंस में तब्दील करने से क्षेत्र के मरीजों को लाभ मिलेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!