सिरसा । हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पीएचडी दाखिले को लेकर विवादों में फंसते नजर आ रहे हैं. बता दें कि डिप्टी सीएम ने चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय में पीएचडी में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा दी थी, उसके बाद विश्वविद्यालय पर आरोप लग रहे हैं कि दुष्यंत चौटाला के लिए दाखिले में अलग नियम बनाया गया है जिससे यह चर्चा का विषय बना हुआ है.
बता दें कि जिस तरह से अन्य विभागों की पीएचडी लिस्ट में रोल नंबर के साथ-साथ पिता का नाम जैसे, एंट्रेंस दे रहे कैंडिडेट द्वारा जानकारी दी जाती है. वह जानकारी दुष्यंत चौटाला ने नहीं दी और दुष्यंत चौटाला के रिजल्ट पर केवल रोल नंबर दिख रहा है, उनके पिता का नाम रिजल्ट में नहीं है. रिजल्ट पर केवल रोल नंबर है. साथियों के बैठने के लिए अलग से कुर्ती और मैथ की व्यवस्था की गई थी,जिस वजह से दुष्यंत चौटाला विवादों में फंसते नजर आ रहे हैं और उन पर तमाम तरह के आरोप लग रहे हैं.
विश्वविद्यालय के उप कुलपति ने दी ये सफाई
इन तमाम आरोपों पर विश्वविद्यालय के उपकुलपति का कहना है कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के लिए अलग से कोई भी व्यवस्था नहीं की गई थी, उनके साथ वैसा ही बर्ताव किया गया था. जैसा एंट्रेंस एग्जाम दे रहे अन्य कैंडिडेट के साथ किया जाता है. बस उन्हें अलग से बैठने के लिए कुर्सी और मेज का प्रबंध किया गया था, इसके अलावा उन्हें किसी भी तरह की सुविधा प्रदान नहीं की गई थी.उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि अगर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के संबंधित किसी भी तरह की जानकारी लेना चाहते हैं तो विभाग हर तरह की जानकारी देने के लिए तैयार है साथ ही उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय पर किसी भी तरह का सरकारी और प्रशासन का दबाव नहीं है. उपकुलपति का मानना है कि उनके मुताबिक किसी भी तरह के नियमों की अनदेखी नहीं की गई है ऐसा हर एग्जाम में होता है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय से पीएचडी पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा दी थी. बता दें कि डिप्टी सीएम ने 77 अंकों के साथ प्रवेश परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल किया है. दुष्यंत चौटाला चौधरी देवीलाल परिवार में पीएचडी करने वाले दूसरे व्यक्ति होंगे. इससे पहले उनके पिता अजय चौटाला लोक प्रशासन में पीएचडी कर चुके हैं. जानकारी के मुताबिक पत्रकारिता और जनसंचार में पीएचडी में प्रवेश के लिए 73 छात्रों ने परीक्षा दी थी. 74 छात्रों में से लगभग 25 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!