सिरसा । सिरसा में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. रोड़ी थाना पुलिस ने गांव अलीका में एक नवजात बच्चे का शव बरामद किया है. शव के निचले हिस्से को कुत्तों ने नोचा हुआ था. गांव के नंबरदार द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में पहुंचाया.
पुलिस ने इस मामले की जांच करते हुए अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.जानकारी के अनुसार बता दे कि सोमवार सुबह 7:00 बजे गांव अलीका में बाबा रामदेव मंदिर के साथ वाली गली में ग्रामीणों ने देखा कि कुछ आवारा कुत्ते मांस के लोथड़े को नोच रहे है. उन सभी लोगों ने कुत्तों को भगाकर देखा तो वह एक नवजात शिशु का शव था.
मौके पर पहुंची पुलिस
इसके बाद ग्रामीणों मे नंबरदार श्याम लाल, सरपंच त्रिलोचन संधू,चौकीदार जालंधर सिंह, केवल सिंह, पंच रतन लाल इत्यादि मौके पर पहुंच गए. तत्पश्चात उन्होंने थाना रोड़ी पुलिस को जानकारी दी. सूचना पाकर थाना प्रभारी निदेशक राजेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया.
इससे पहले भी ऐसा मामला सामने आया
इससे पहले सिरसा के नागरिक अस्पताल में बीते शुक्रवार को अज्ञात युवक एक नवजात बच्ची को निक्कू वार्ड में छोड़ गया था. बाद में पुलिस ने अस्पताल चिकित्सक की शिकायत पर मामला दर्ज किया था, लेकिन बाद में शनिवार शाम को युवक अस्पताल में आया और बताया कि बच्ची को जन्म देने वाली उसकी पत्नी की स्थिति गंभीर हो गई थी.
जिसके कारण उसे अपनी मां को लेने के लिए पंजाब जाना पड़ा. इस मामले में बाल संरक्षण समिति ने बच्ची को अपनी कस्टडी में लिया हुआ है. आज बच्ची के परिजनों को बुलाया गया है. पूरी जांच पड़ताल और काउंसलिंग के बाद बच्ची उसके परिजनों को सौंपी जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!