सिरसा: डबवाली के किसानों के लिए जरूरी खबर, इतने दिनों तक नहीं मिलेगा पानी; विभाग ने कही ये बात

सिरसा | हरियाणा के जिला सिरसा के डबवाली व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के किसानों के लिए बुरी खबर है. ऐसा इसलिए क्योंकि अगले 40 दिन तक पानी नहीं मिलेगा. 3 मार्च से 12 अप्रैल तक नहर बंद की जा रही है. इस संबंध में जानकारी देते हुए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एक्सईएन विजय कुमार व SDO विशाल ज्याणी ने बताया कि इस बार नहर बंदी करीब 40 दिन तक रहेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा का किसान ठेके पर जमीन लेकर हुआ मालामाल, सब्जियों की खेती से कमा रहा सालाना 10 लाख रुपए

water atlas

विशाल ज्याणी ने कहा कि पानी पृथ्वी पर जीवन के लिए एक आवश्यक संसाधन है और जैसे- जैसे हमारे ग्रह की आबादी बढ़ती है, जल संरक्षण प्रयासों को प्राथमिकता देना और भी महत्वपूर्ण हो जाता है. आग कहा कि जितना हो सके पानी बचाने की अपील की है. नहर बंदी के दौरान विभाग शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार पानी की सप्लाई करेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सिरसा जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात, CM ने किया भूमि- पूजन

लोगों को देना होगा ध्यान

विभाग का कहना है कि पाइपों और नलों में छोटे-छोटे रिसाव भी समय के साथ बहुत सारा पानी बर्बाद कर सकते हैं. नियमित रूप से लीक की जांच करें और अनावश्यक पानी की हानि को रोकने के लिए उन्हें तुरंत ठीक करें. नहाते समय शॉवर का समय कम करें, क्योंकि शॉवर के समय को कुछ मिनटों तक कम करने से बहुत सारा पानी बचाया जा सकता है. शहरवासियों और ग्रामीणों से कम से कम पानी का उपयोग करने की अपील की है. इसलिए सभी शहरवासी और ग्रामीण जरूरत के अनुसार पानी का उपयोग करें और पानी बचाएं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit