जनसंवाद में फिर बवाल: सीएम खट्टर के चरणों में महिला सरपंच ने फेंका दुपट्टा, जानिए फिर आगे क्या हुआ…

सिरसा | हरियाणा के सीएम मनोहर लाल के जनसंवाद कार्यक्रम के तीसरे दिन भी विवाद छिड़ गया. सिरसा के गांव बणी में गांव की महिला सरपंच ने अपने गले से दुपट्टा उतारकर सीएम के चरणों में फेंक दिया. यह देख वहां खड़े पुलिस व अधिकारियों में हड़कंप मच गया. आनन- फानन में महिला को संभाला फिर उसे पकड़कर मंच से नीचे उतार दिया गया. हालांकि, इस दौरान सीएम मनोहर लाल जुबानी जरिए यह समझाते नजर आए.

Mahila Sarpanch Cm

महिला सरपंच ने कहा- हमारे साथ अन्याय हुआ

सीएम मनोहर लाल के पास मंच पर पहुंची महिला सरपंच नैना झोरड़ ने कहा कि उनके गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ नहीं है. 25 किमी के भीतर कोई कॉलेज नहीं है. बीजेपी का नारा है बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ. हमारे साथ अन्याय हुआ है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा का किसान ठेके पर जमीन लेकर हुआ मालामाल, सब्जियों की खेती से कमा रहा सालाना 10 लाख रुपए

सीएम ने दिया ये जवाब

यह सुनकर सीएम ने कहा कि आप इसे लिखित में दें. इस पर महिला सरपंच नहीं मानी. नैना ने कहा कि मैं लोकतांत्रिक चुनाव जीती हुं. सीएम ने रोकने की कोशिश की. मेरे पति पर जानलेवा हमला हुआ था फिर भी पुलिस अभी तक आरोपी को पकड़ नहीं पाई है. इतना कहते ही सरपंच ने सिर से दुपट्टा उतार कर आगे फेंक दिया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सिरसा जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात, CM ने किया भूमि- पूजन

सीएम ने कहा कि सम्मान सबके अपने हाथ में होता है. हमने आपको इज़्ज़त दी और आपको ऊपर बिठाया, इसी वजह से नहीं. इसके बाद, सीएम ने भारत माता की जय बोलकर कार्यक्रम का समापन किया. उधर संत नगर में सीएम ने गांव के पटवारखाने को फिर से शुरू करने के आदेश दिए. सीडीएलयू में भर्ती प्रक्रिया की जांच के लिए सीएम ने वीसी की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर जांच के आदेश दिए हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा का किसान ठेके पर जमीन लेकर हुआ मालामाल, सब्जियों की खेती से कमा रहा सालाना 10 लाख रुपए

सिरसा में सीएम के जनसंवाद कार्यक्रम में किसान नेताओं और आप कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. डबवाली में किसानों पर लाठीचार्ज किया गया और पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. तीसरे दिन रनिया क्षेत्र के बानी, संतनगर व ओटू में जनसंवाद कार्यक्रम है. बणी में महिला सरपंच ने अपनी चुनरी सीएम के चरणों में फेंक दी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit