सिरसा | भारतीय हॉकी टीम की कप्तान सविता पुनिया ने एनआरआई अंकित बल्हारा से शादी कर ली है. शादी को लेकर कुछ दिलचस्प बातें शेयर करते हुए सविता पूनिया ने बताया कि टोक्यो ओलिंपिक में उनके सभी मैच उनके पति और सास-ससुर देखते थे. जब उसे पता चला कि वह सिरसा में रहती है तो रिश्तेदारों के माध्यम से उसके परिवार से संपर्क किया. इसके बाद बातचीत शुरू हुई तो यह बात अंकित और पूरे परिवार को पसंद आ गई. मुझे वह परिवार मिला जो मैं चाहता था. हमारी बातचीत टोक्यो ओलंपिक के तीन महीने बाद शुरू हुई थी.
सविता ने कहा- मैं चाहती थी कि पापा लड़के को करें पसंद
सविता ने कहा कि वह चाहती थी कि उसके पिता उसके लिए अपनी पसंद का लड़का ढूंढे लेकिन पापा ने शादी की बात मुझ पर छोड़ दी. पापा ने कहा कि हम लड़के और परिवार को पसंद करते हैं, अब आप देखिए, उसके बाद हमारी बातचीत शुरू हुई और मुझे पूरा परिवार पसंद आया.
12 अप्रैल को शिविर में होगी वापसी
सविता पूनिया ने कहा कि शादी में कुछ ही समय बचा था. वह 26 मार्च को कैंप से छुट्टी पर आई है और 12 अप्रैल को दोबारा कैंप में शामिल होने जा रही है. शादी के बाद सिर्फ एक हफ्ते का समय मिला, उसका ससुराल इलाज के लिए भारत आया था इसलिए हमारे पास कुछ समय था.
सविता की शादी में भारतीय हॉकी टीम के अध्यक्ष दलीप भी पहुंचे. दलीप ने दोनों को आशीर्वाद दिया और अंकित से कहा कि वे निवेदन करते हैं कि हमारी बेटी को 2024 ओलंपिक तक खेलने दिया जाए. तब अंकित व ससुराल पक्ष के लोगों ने कहा कि तुम बेफ्रिक हो जाओ. हम इसे अगले ओलंपिक में खेलते हुए भी देखना चाहते हैं.
हरियाणवी कलाकार के बेटे हैं अंकित बल्हारा
सविता पूनिया की शादी हरियाणवी फिल्म चंद्रावल के निर्देशक भाल सिंह बल्हारा के बेटे अंकित बल्हारा से हुई है. अंकित कनाडा के एक बैंक में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. प्लेबैक सिंगर भी हैं. वह 2012 से कनाडा में बसे हुए हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!