शादी के बंधन में बंधी भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सविता पूनिया, NRI दूल्हे ने शगुन में लिया केवल 1 रूपया

सिरसा | भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान और गोलकीपर सविता पूनिया (Savita Punia) ने अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत कर दी है. सिरसा जिले के गांव जोधका निवासी सविता ने मूल रूप से सोनीपत निवासी व वर्तमान में कनाडा रह रहे अंकित बल्हारा के संग सात फेरे लिए. शादी समारोह जीरकपुर के एक निजी पैलेस में आयोजित हुआ है.

Savita Punia

बिना दहेज हुई शादी

बता दें कि अंकित बल्हारा हरियाणवी फिल्म चंद्रावल के डायरेक्टर और कलाकार भाल सिंह बल्हारा के बेटे हैं. फिलहाल वो कनाडा के एक बैंक में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं और साथ ही फिल्म इंडस्ट्री में प्ले बैक सिंगर भी है. अंकित ने दहेज रहित शादी कर समाज के सामने मिसाल पेश की है. सविता के पिता महेंद्र पूनिया ने बताया कि उनके दामाद ने शादी में शगुन के रूप में केवल 1 रूपया लिया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा का किसान ठेके पर जमीन लेकर हुआ मालामाल, सब्जियों की खेती से कमा रहा सालाना 10 लाख रुपए

एक साल से चल रही थी शादी की बात

अर्जुन अवार्ड हासिल कर चुकी सविता पूनिया और अंकित बल्हारा की शादी की बात पिछले एक साल से चल रही थी. दोनों का रिश्ता करवाने में पारिवारिक रिश्तेदारों का अहम रोल रहा. पिछले साल अप्रैल में रिश्ता होने के बाद दोनों परिवारों में आपसी मेलजोल बढ़ता चला गया और 5 अप्रैल को सविता और अंकित शादी के बंधन में बंध गए.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सिरसा जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात, CM ने किया भूमि- पूजन

ओलम्पिक 2024 है लक्ष्य

सविता पूनिया के पिता ने बताया कि बेटी की शादी भले ही कनाडा में हुई हों लेकिन अभी वह इंडिया में ही रहेगी. उसका लक्ष्य 2024 के ओलम्पिक खेल है और इसके लिए वो लगातार अभ्यास कर अपने आप को और अधिक मजबूत करेगी. सविता के पिता ने कहा कि बेटी की शादी करना हमारी सामाजिक जिम्मेदारी थी, हमने निभा दी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit