ऐलनाबाद । आगामी दिनों में हरियाणा की ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने की तारीख खत्म हो चुकी है. इस सीट पर कुल 26 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए हैं.
कल यानी बीते दिन इनेलो प्रत्याशी अभय चोटाला और कांग्रेस प्रत्याशी बेनीवाल नामांकन दाखिल करने पहुंचे. जबकि भाजपा के प्रत्याशी गोपाल कांडा ने बहुत पहले सात तारीक को ही नामांकन दाखिल कर दिया था. इस दौरान इनेलो भाजपा व कांग्रेस के तीनों प्रत्याशियों ने अपनी अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया, जिसमें इनेलो उम्मीदवार अभय चौटाला के पास सबसे ज्यादा संपत्ति है. वही बेनीवाल घोड़ों और हथियारों का शौक भी रखते हैं.
5 घोड़े और 3 हथियार
कैश बैंक 7,25,680
LIC 4.28 लाख
पत्नी की 8.62 लाख
पर्सनल लोन 10 लाख
पत्नी के नाम लोन 9.27 लाख
जोन डियर ट्रैक्टर 5 लाख
ज्वेलरी 23.5 लाख
पत्नी की ज्वेलरी। 36 लाख
12 बोर की रिवॉल्वर। 2 लाख
0.30 राइफल 5 लाख
357 बोर रिवॉल्वर 7 लाख
5 घोड़े 6 लाख
24 भैंसे 15 लाख
गोबिंद कांडा से अमीर पत्नी
कैश – 9.32 लाख
चल संपत्ति- 6.95 करोड़ 95
अचल संपत्ति- 40 करोड़ रुपये
बैंक लोन- 5 करोड़
पत्नी सरिता के पास एक किलो 40 ग्राम गोल्ड है. वहीं डायमंड 315 कैरेट है. इस प्रकार गोविंद कांडा से उनकी पत्नी अधिक अमीर है. गोविंद कांडा के खिलाफ अवैध निर्माण का एक केस भी दर्ज है.
अभय चौटाला सबसे अमीर कैश 9.13 लाख
बैंक में- 2.69 करोड़
ज्वेलरी- 56 लाख
2 ट्रैक्टर- 5.51 लाख
2 गाड़ी- 28.23 लाख
देनदारी- 73.20 लाख
इंडियन नेशनल लोकदल उम्मीदवार अभय सिंह चौटाला पर दो केस भी दर्ज हैं. अभय चौटाला कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवारों से अमीर हैं, लेकिन कैश के मामले में वे गोविंद से पीछे हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!