हरियाणा की ऐलनाबाद सीट पर INLD का प्रत्याशी घोषित, कांग्रेस- BJP की टिकट पर इन नेताओं की दावेदारी मजबूत

सिरसा| हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है. सभी राजनीतिक दल चुनाव को लेकर अपनी- अपनी तैयारियों को मजबूत कर रहे हैं, तो साथ ही जिताऊ उम्मीदवारों की तलाश भी शुरू हो गई है. वहीं, सिरसा लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत ऐलनाबाद विधानसभा सीट की बात करें तो टिकट की दावेदारी पेश करने वाले नेताओं ने अपने समर्थकों के साथ सम्पर्क साधने तेज कर दिए हैं.

यह भी पढ़े -  आतंकियों से मुठभेड़ में हरियाणा का लाल जीवन सिंह हुआ शहीद, राजपूताना राइफल्स में था भर्ती

Election

INLD घोषित कर चुकी हैं प्रत्याशी

इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी (INLD) ने ऐलनाबाद विधानसभा सीट से प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर चुकी है. पार्टी ने यहां से मौजूदा विधायक अभय चौटाला को फिर से चुनावी रण में उतारा है. वहीं, कांग्रेस पार्टी की बात करें तो 16 नेताओं ने टिकट के लिए आवेदन किया है. ऐसे में टिकट की दावेदारी करने वाले इन नेताओं को अपने विरोधी उम्मीदवार के साथ चुनाव लड़ने से पहले अपनी ही पार्टी के नेताओं पर जीत दर्ज करते हुए टिकट हासिल करना भी किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं होगा.

यह भी पढ़े -  आतंकियों से मुठभेड़ में हरियाणा का लाल जीवन सिंह हुआ शहीद, राजपूताना राइफल्स में था भर्ती

इन नेताओं की दावेदारी मजबूत

ऐलनाबाद विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से 16 नेताओं ने आवेदन किया है, लेकिन इनमें पूर्व विधायक भरत सिंह बैनीवाल, पवन बैनीवाल, हरियाणा महिला कांग्रेस की महासचिव संतोष बैनीवाल, युवा नेता संदीप बैनीवाल कुम्हारिया, हरपाल कासनियां और मनोज जांदू की दावेदारी सबसे मजबूत बताई जा रही है.

BJP से दो नेता दावेदार

BJP की ओर से मीनू बैनीवाल और अमीर चंद मेहता टिकट के सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं. मीनू बैनीवाल लंबे समय से ऐलनाबाद क्षेत्र में सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय बने हुए हैं. वहीं, अमीर चंद गुप्ता की पार्टी हाईकमान पर मजबूत पकड़ बताई जा रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit