हरियाणा में पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसेवाला की प्रतिमा स्थापित करेगी JJP, पिता करेंगे अनावरण

सिरसा | हरियाणा में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Election) की तैयारियों में जुटी पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) सिख और युवा वोटरों को रिझाने के लिए एक नई पहल करने जा रही है. जजपा दिवंगत मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसेवाला की सिरसा के डबवाली में प्रतिमा स्थापित करेगी. दिग्विजय चौटाला की पहल पर मूसेवाला की प्रतिमा अगले 2 महीने में बनकर तैयार हो जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा का किसान ठेके पर जमीन लेकर हुआ मालामाल, सब्जियों की खेती से कमा रहा सालाना 10 लाख रुपए

Sidhu Moose Wala

पिता करेंगे अनावरण

बता दें कि पिछले दिनों दिग्विजय चौटाला ने गायक सिद्दू मूसेवाला के परिवार से मुलाकात कर प्रतिमा स्थापित करने की इजाजत ली थी. सितंबर महीने में मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह इस प्रतिमा का अनावरण करेंगे. बलकौर सिंह ने कहा कि भले ही आज सिद्दू मूसेवाला इस दुनिया में नहीं है, लेकिन उनकी गायकी को लेकर आज भी युवा पीढ़ी में वही उत्साह है. लोगों के दिलों में आज भी उनका बेटा जिंदा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सिरसा जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात, CM ने किया भूमि- पूजन

युवाओं के लिए मिसाल सिद्दू मूसेवाला

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि एक साधारण परिवार से उठकर सिद्दू मूसेवाला ने बेहद कम उम्र में अपनी मेहनत के दम पर देश- दुनिया में अपनी छाप छोड़ी थी, जो युवा पीढ़ी के लिए एक मिसाल है. उनकी प्रतिमा युवाओं को प्रेरणा देगी कि वे अपनी कला पर भरोसा करें और उसके दम पर अपने परिवार, गांव- प्रदेश और देश का नाम रोशन करें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit