सिरसा । हरियाणा के सिरसा में JJP पार्टी की सिरसा जिले की इकाई ने , दुष्यंत चौटाला द्वारा निजी उद्योगों में हरियाणा के युवाओं की 75% भागेदारी वाला बिल राज्यपाल द्वारा पारित किए जाने पर, अपने अजय विहार स्थित पार्टी कार्यालय में लड्डू बांटकर खुशी जताई. जैसे ही किसान नेताओं को इस कार्यक्रम की भनक लगी, उन्होंने काले झंडे दिखाकर विरोध जताया . सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए प्रशासन को वहां पर भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा. किसान पार्टी कार्यालय से 150 मीटर की दूरी पर विरोध जताते नजर आए.
पहले से ही मौजूद थे किसान
जेजेपी के कार्यालय में युवा जजपा के संयोजन में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का आभार व्यक्त करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें पार्टी के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी शिरकत की. उन्होंने निजी उद्योगों में हरियाणा के लिए 75% आरक्षण बिल पास करवाने पर उपमुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया. लड्डू बांटने की तैयारी होते ही किसानों ने काले झंडे दिखाकर प्रोग्राम का विरोध करना शुरू कर दिया. किसान नेता लखविंदर लक्खा ने कहा कि किसान पिछले 100 दिनों से सड़कों पर धरने पर बैठे हैं लेकिन उनकी तरफ किसी का ध्यान नहीं है. जब तक कृषि विरोधी कानून वापसी नहीं होगी तब तक बीजेपी जेजेपी के कार्यक्रमों का बहिष्कार होता रहेगा.
उपमुख्यमंत्री ने किया अपना वादा पूरा
JJP के जिलाध्यक्ष अजब ओला ने कहा कि दुष्यंत चौटाला ने चुनाव के समय प्रदेश की जनता से जो वादा किया था वो आज पुरा हो गया है. उपमुख्यमंत्री ने अपने काम से प्रमाणित किया है कि वो चुनावों के दौरान किए गए अपने वादों को लेकर कितने गंभीर है. जजपा के नेता सरबजीत मसीतां ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या थी, जिसके लिए जेजेपी पहले से ही प्रयासरत थी. इसी कड़ी में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अपने वादे को अमलीजामा पहनाते हुए प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए रास्ता खोला है.
जजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के प्रधान महासचिव डॉ राधेश्याम शर्मा ने भी इस बिल के लिए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि हरियाणा के युवाओं के लिए यह एक ऐतिहासिक दिन है.इस अवसर पर पार्टी कार्यालय में जजपा नेता जयपाल नैन, अनिल कासनियां, हरिसिंह, राजेंद्र गनेरीवाला, सुरेन्द्र बैनिवाल, राजेंद्र सरदाना, योगेश शर्मा,अमन गिल,जगतार सिंह, प्रेस प्रवक्ता तरसेम सिंह मिढा,हरबेल सिंह मौजूद रहे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!