हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी, हिसार- सिरसा तक होगा कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तार

हिसार | हरियाणा में रेलयात्रियों को एक और अच्छी खबर मिलने की उम्मीद जगी है. वर्तमान में हिसार से UP जाने के लिए यात्री दिल्ली से ट्रेन पकड़ने या फिर गोरखधाम एक्सप्रेस ट्रेन पर ही निर्भर है, लेकिन अब भिवानी से प्रयागराज के बीच सफर करने वाली कालिंदी एक्सप्रेस (Kalindi Express) ट्रेन का हिसार और सिरसा तक विस्तार करने की योजना बनाई गई है.

Railway Station

विस्तार को लेकर मांगी रिपोर्ट

हरियाणा में रह रहे UP खासकर पूर्वांचल के लोग कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन के हिसार और सिरसा तक विस्तार करने की लंबे समय से मांग उठा रहे हैं. इस संबंध में रेलवे से कई पत्राचार किए गए हैं और अब जाकर रेलवे बोर्ड ने बीकानेर डिवीजन को पत्र लिखकर इस ट्रेन के विस्तार को लेकर रिपोर्ट मांगी है.

यह भी पढ़े -  हिसार में विकसित होगा वर्ल्ड क्लास एविएशन सेंटर, सरकार ने अमेरिकी एजेंसी के साथ किया MoU साइन

रेलवे बोर्ड ने कहा है कि यह ट्रेन भिवानी में 9 घंटे तक खड़ी रहती है. क्यों न इसका विस्तार हिसार और सिरसा तक कर दिया जाए. हिसार और सिरसा तक विस्तार देने से इसमें यात्रियों की संख्या में और ज्यादा बढ़ोतरी होगी. सप्ताह के सातों दिन संचालित होने वाली कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन भिवानी जंक्शन से 19.40 बजे रवाना होकर 09.25 बजे कानपुर पहुंचती है.

यह भी पढ़े -  Sirsa Court Jobs: जिला न्यायालय सिरसा में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, यहाँ देखें डिटेल्स

इन स्टेशनों पर करती है ठहराव

कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन भिवानी, रोहतक, बहादुरगढ़, पुरानी दिल्ली, शाहदरा, गाजियाबाद, टूंडला, फिरोजाबाद, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नोज और कानपुर सेंट्रल के रास्ते फतेहपुर होते हुए प्रयागराज का सफर तय करती है. इस ट्रेन के हिसार और सिरसा तक विस्तार करने से लाखों लोगों को फायदा पहुंचेगा, क्योंकि हिसार इंडस्ट्रियल एरिया में कई लोग बाहर से आकर बसे हुए हैं और यहां नौकरी या फिर खुद का काम- धंधा स्थापित किए हुए हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस गांव में डीजे बजाने व मृत्यु भोज पर लगा प्रतिबंध, न मानने वाले को देना होगा 11 हजार का जुर्माना

वाशिंग यार्ड बनने से जगी उम्मीदें

हिसार में वाशिंग यार्ड बनने के बाद और यहां बढ़ते ट्रैफिक दबाब को देखते हुए यहां से लंबी दूरियों की और ट्रेनें मिल सकती हैं. दिल्ली स्टेशन पर ट्रेनों का बोझ कम करने के लिए व भिवानी बाइपास बनने से और ज्यादा ट्रेनें मिलने की उम्मीद जगी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit