जानिए क्यों, गुरमीत राम रहीम को मिली z+ सुरक्षा, आखिर किससे है खतरा?

चंडीगढ़ । डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को अब जेड प्लस सुरक्षा दी गई है. डेरा मुखी छुट्टी पर जेल से बाहर है. बताया जा रहा है कि गृह मंत्रालय को ऐसी सूचना मिली थी कि खालिस्तान समर्थकों से राम रहीम की जान को खतरा है. बता दें कि साध्वी यौन शोषण और हत्या मामले में सजा काट रहे राम रहीम फिलहाल छुट्टी पर है.

ram rahim

सोमवार को ही हरियाणा सरकार ने फरलो के खिलाफ हाईकोर्ट में पूरा रिकॉर्ड राम रहीम को सौंप दिया. सरकार ने स्पष्ट किया था कि फरलो का फैसला तय प्रक्रिया के तहत लिया गया है. अब मामले को बुधवार को तय कर दिया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सिरसा जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात, CM ने किया भूमि- पूजन

बता दें कि पंजाब के समाना से निर्दलीय उम्मीदवार परमजीत सिंह सोहाली ने गुरमीत राम रहीम की छुट्टी के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर करते हुए हरियाणा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे. याचिकाकर्ता ने कहा कि पंजाब में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राम रहीम को राजनीतिक फायदा उठाने के लिए फरलो दिया गया है. याचिकाकर्ता ने कहा कि पंजाब की कई सीटों पर राम रहीम का गहरा प्रभाव है और ऐसे में उनकी छुट्टी से पंजाब में शांति भंग हो सकती है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सिरसा जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात, CM ने किया भूमि- पूजन

सुनवाई के दौरान हरियाणा के महाधिवक्ता बलदेव राज महाजन ने हाईकोर्ट को बताया कि राम रहीम ने फरलो के लिए आवेदन किया था. इस अर्जी पर रोहतक संभाग के आयुक्त ने पुलिस से रिपोर्ट मांगी थी. पुलिस रिपोर्ट के आधार पर अच्छे आचरण वाले बंदियों को शर्तों के साथ 21 दिन की फरलो पर अस्थाई रिहाई दी गई है. इस दौरान अगर राम रहीम शर्तों का पालन नहीं करता है तो उसकी फरलो रद्द की जा सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit