मिलिए हरियाणा के 1500 किलो के भैंसे से, 23 करोड रुपए में भी बेचने को तैयार नहीं मालिक; खासियत हैं हैरान करने वाली

सिरसा | हरियाणा के पड़ोसी राज्य राजस्थान में आयोजित हो रहे पुष्कर मेले में हरियाणा का 1500 किलोग्राम का भैंसा ‘अनमोल’ सबके आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इसमें इतनी जबरदस्त खासियतें हैं कि 23 करोड रुपए की कीमत लगने के बावजूद भी इसका मालिक इसे बेचने को तैयार नहीं है. भैंसे के मालिक पलविंदर सिंह ने जानकारी दी कि उनके मुर्रा नस्ल के 8 साल के भैंसे पर हर रोज ₹1500 खाने के खर्च होते हैं. इसके आहार में फल, काजू, बादाम और अन्य पौष्टिक आहार शामिल हैं.

reshama BUFFLO

अनमोल को मानते हैं भाई जैसा

अनमोल की इतनी ज्यादा कीमत के बारे में जब पलविंदर सिंह से पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि यह मुर्रा नस्ल का शुद्ध भैंसा है, यही कारण है कि इसकी कीमत ज्यादा है. पलविंदर कहते हैं कि वह अनमोल को अपने भाई के जैसा मानते है और भाई को कभी बेचा नहीं जाता. वह उसे अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं और कहते हैं कि अनमोल का सीमन बेचकर वह भैंसों की नस्ल को सुधारना चाहते हैं. मार्केट में उनके भैंसे के वीर्य की प्रजनन के लिए काफी ज्यादा डिमांड है, इसका वीर्य 250 रुपए में बिकता है. इससे 300 से 900 मवेशियों को प्रजनन में सहायता मिलती है, इस प्रकार उन्हें इस काम से हर महीने 4 से 5 लाख रूपए तक की आमदनी हो जाती है.

आहार में शामिल हैं ये सब

बात करें अगर अनमोल के आहार की तो यह हर रोज 250 ग्राम बादाम, 4 किलो अनार, 30 केले, 5 किलो दूध और 20 प्रोटीन से भरपूर अंडे खाता है. इसके आहार में खली, देसी घी, सूखे मेवे, हरी चारा, सोयाबीन और मक्का भी दी जाती है. इसके अलावा, इसे दिन में 2 बार बादाम और सरसों के तेल के मिश्रण से नहलाया जाता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit