सिरसा | हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाओं का बुनियादी ढांचा मजबूत करने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में सिरसा में प्रस्तावित बाबा सरसाई नाथ मेडिकल कॉलेज के निर्माण की तैयारियां तेज हो गई है. जिस जगह पर कालेज का निर्माण होना है, वहां साफ- सफाई कार्य जोरो- शोरों से चल रहा है. CM नायब सैनी 21 नवंबर को मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन करने सिरसा पहुंचेंगे और विधिवत रूप में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य आरंभ हो जाएगा.
500 बेड का बनेगा मेडिकल कॉलेज
BJP नेता गोबिंद कांडा ने बताया कि गत दिनों सीएम नायब सैनी की अध्यक्षता में हुई हाई पावर पर्चेज कमेटी की बैठक में सिरसा में प्रस्तावित बाबा सरसाई नाथ मेडिकल कॉलेज के निर्माण हेतु ईपीसी कॉन्ट्रैक्ट को मंजूरी प्रदान की गई है. 500 बेड के इस मेडिकल कॉलेज के निर्माण पर 832 करोड़ रूपए की लागत राशि खर्च होगी. इसके निर्माण से 100 किलोमीटर के दायरे में आने वाले लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा.
उन्होंने बताया कि सिरसा जिले में मेडिकल कॉलेज की 5 दशक पुरानी मांग पूर्व विधायक गोपाल कांडा के प्रयासों से पूरी हो रही है. विधानसभा चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता लागू होने से निर्माण कार्य शुरू होने में थोड़ा विलंब हुआ है.
इन मेडिकल सेवाओं का मिलेगा लाभ
गोबिंद कांडा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, पैथोलॉजी, माइक्रोबायोलाजी, फार्माकोलॉजी, फोरेंसिक मेडिसिन एवं टॉक्सिकोलॉजी और कम्युनिटी मेडिसिन जैसे विभाग शामिल होंगे. इसके साथ- साथ आपातकालीन चिकित्सा, हड्डी रोग, बाल रोग, मनोचिकित्सक, सामान्य शल्य चिकित्सा, श्वसन चिकित्सा, नेत्र विज्ञान, ओटोरहिनालरिंजोलाजी, सामान्य चिकित्सा, त्वचा विज्ञान, प्रसूति एवं स्त्री रोग, बर्न यूनिट, ICU, PICU, आईसीसी एनआईसीयू, जेल वार्ड, एआरटी वार्ड और निजी वार्ड भी होंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!