सिरसा । सिरसा के डबवाली शहर से सटे गांव मंडी किलियांवाली से एक बेहद ही दर्दनाक वाक्या सामने आया है. यहां नवविवाहिता व उसके प्रेमी ने गांव के जलघर के टैंक में कूदकर अपनी जान दे दी. मृतकों की पहचान अनु (19) व संजय ( 22) के रूप में हुई है.
दोनों मंडी किलियांवाली के दशमेश नगर के निवासी थे. दोनों बुधवार की सुबह से ही घर से गायब बताएं जा रहे थे. लड़की के परिजनों ने किलियांवाली पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई हुईं थीं. बृहस्पतिवार सुबह करीब 7 बजे दोनों के शव जलघर के टैंक में नजर आने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई. सूचना मिलते ही किलियांवाली चौकी प्रभारी एएसआई तेजिंदर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. शवों को टैंक से निकालकर मलोट के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों के हवाले कर दिया. एएसआई तेजिंदर सिंह ने बताया कि अनु के पिता राजेंद्र कुमार तथा संजय के बड़े भाई कुलदीप के संयुक्त बयान के आधार पर इत्तेफाकिया कार्यवाही की गई है.
15 जून को हुई थी शादी
मृतका लड़की अनू का परिवार दिहाड़ी मजदूरी का काम करता है. मिली जानकारी के अनुसार परिवार ने कर्ज उठाकर बेटी की शादी 15 जून को हनुमानगढ़ (राजस्थान) निवासी राहुल से की थी. 20 जून को अनू अपनी सहेली की शादी का बहाना बनाकर अपने मायके आई थी.उसके साथ पति राहुल भी मंडी किलियांवाली आ गया था. 23 जून की सुबह अनू की वापस हनुमानगढ़ जाने की तैयारी थी. लेकिन अनू अपनी सहेली से मिलने का बहाना कर घर से बाहर निकल गई. काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी जब अनू वापिस नहीं लौटीं तो पति समेत परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. लेकिन उसका कोई पता नहीं चला.
प्रेमी संग कूदने से पहले चूड़ियां उतारकर फेंक दी थी
पुलिस को जलघर के टैंक के पास अनू की लाल रंग की चूड़ियां पड़ी हुई मिली थी. पुलिस ने बताया कि इन सबको देखते हुए यही मालूम पड़ता है कि लड़की शादी से खुश नहीं थी. उसने ये चूड़ियां गुस्से में आकर उतार फेंकी हुई है. बाद में प्रेमी के साथ टैंक में कूदकर आत्महत्या की है. वहीं पुलिस ने बताया कि मृतक युवक का परिवार वैसे तो मूल रूप से उतर प्रदेश का रहने वाला है लेकिन करीब चार दशक से मंडी किलियांवाली में रह रहा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!