हरियाणा के सरकारी स्कूलों से खत्म होगा टाट-पट्टी का दौर, अब ड्यूल डेस्क पर बैठकर पढ़ाई करेंगे छात्र

सिरसा | सर्दी के मौसम में हरियाणा के स्कूली बच्चों को ठंड से बचाने के लिए शिक्षा विभाग ने स्पेशल तैयारियां शुरू कर दी है. सूबे के सीएम मनोहर लाल के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों को टाट-पट्टी से मुक्त करने की योजना बनाई है. इसके तहत शिक्षा विभाग द्वारा पहली से 12वीं कक्षा तक के बच्चों की संख्या के हिसाब से ड्यूल डेस्क उपलब्ध कराने की तैयारियां शुरू हो गई है. MIS पोर्टल पर बच्चों की संख्या के हिसाब से ड्यूल डेस्क उपलब्ध कराएं जाएंगे.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

school student

खंड स्तर पर ड्यूल डेस्क उपलब्ध

सिरसा जिले में सबसे पहले एक खंड के करीब 200 स्कूलों में प्रथम चरण में ड्यूल डेस्क उपलब्ध कराएं जाएंगे. इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से बजट जारी कर दिया गया है. बजट और सैंपल के आधार पर स्कूलों को ही बाजार से डेस्क खरीदने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. शिक्षा विभाग द्वारा 400 रुपये प्रति बैंच के हिसाब से करीब सवा छह लाख रुपये का बजट जारी किया गया है.

6 हजार ड्यूल डेस्क की जरूरत

सिरसा जिले से शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले में सरकारी स्कूलों की संख्या का आंकड़ा 845 है. आज भी खंड के ज्यादातर स्कूलों में आधे से ज्यादा बच्चे जमीन पर टाट पट्टी बिछाकर कक्षाएं लगा रहे हैं. उन्होंने बताया कि इन स्कूलों में बच्चों की संख्या के हिसाब से करीब 6 हजार बैंच की जरूरत है. उन्होंने बताया कि कई स्कूलों में 200 से भी अधिक बैचों की जरूरत है, इसलिए बच्चों की संख्या के आधार पर स्कूल वाइज रिपोर्ट तैयार की जा रही है.

यह भी पढ़े -  Weather Update: हरियाणा के इन चार जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी, आज से होगा मौसम में बदलाव; लुढ़केगा पारा

शिक्षा अधिकारी ने बताया कि स्कूलों से मिली रिपोर्ट के प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार, खंड के करीब 200 स्कूलों में दो हजार से ज्यादा बैंच कंडम घोषित कर कबाड़ख़ाने में पड़े हुए हैं. उन्होंने बताया कि नए बैंच लाने के अलावा इन बैचों की भी मरम्मत करवाई जाएगी और जो भी हिस्सा खराब होगा, उसे बदलकर बैचों को बच्चों के बैठने लायक बनाए जाएंगे. सर्दी के मौसम में टाट-पट्टी पर बैठकर बच्चे ठंड से ठिठुरे ना,इसको देखते हुए शिक्षा विभाग द्वारा यह एडवांस तैयारी शुरू की गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit