सिरसा । इनेलो सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि जल्द ही प्रदेश सरकार गिर जाएगी. जिसकी वजह से मध्य अवधि में चुनाव देखने को मिलेंगे. चुनावो के लिए 2024 का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. इसलिए सभी इनेलो कार्यकर्ता एकजुट होकर रूठो को मनाए और भटके हुओ को पार्टी सेे जोड़कर संगठन में मजबूती लाए.
पार्टी को एकजुट होने का दिया संदेश
पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला सोमवार को सिरसा रोड स्थित ताऊ देवीलाल सदन में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. इसके साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं को ऐलनाबाद में 3 मार्च को होने वाली जनसभा के लिए निमंत्रण भी दिया. उन्होंने कहा कि आज जात -पात, धर्म और मजहब से ऊपर उठकर 36 बिरादरी के लोग इकट्ठा होकर कृषि आंदोलन के माध्यम से, इन तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं. इनेलो पार्टी किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. साथ ही कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा कि हमारा बस एक ही लक्ष्य है, वह चौधरी देवीलाल के सपनों को साकार करना.
तीन कृषि कानूनों को लेकर प्रदेश सरकार पर किया कटाक्ष
उन्होंने कहा कि इनेलो रूपी पौधा चौधरी देवीलाल का ही लगाया हुआ है. कार्यकर्ताओं ने जिसे अपने खून से सींचा है. लेकिन बदकिस्मती हमारी कि जब मेहनत का फल मिलना शुरू हुआ, तो कुछ लुटेरे उस फल को लूट कर ले गए. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आज किसानों का आंदोलन जन जन का आंदोलन बन चुका है और जन आंदोलन को कभी भी दबाया नहीं जा सकता.
साथ ही उन्होंने कहा कि जो सरकार जनता की आवाज को अनसुना कर देती है. जनता भी उस सरकार की सत्ता को हिला डालती है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि चौधरी देवीलाल ने ही बुजुर्गों के सम्मान के लिए वृद्धावस्था पेंशन शुरू की थी. ताकि उन्हें आर्थिक रूप से किसी पर भी निर्भर न रहना पड़े. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में बुजुर्गों को पेंशन बनवाने के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर होना पड़ा. जो बहुत ही निंदनीय है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!