सिरसा । शहर में प्रतिदिन कचरा उठाने के लिए गाड़ी आती है, कचरा गाड़ी के माध्यम से ही निस्तारण केंद्र तक पहुंचाया जाता है. सिरसा जिले के 56 गांवों को छोड़ दिया जाए, तो बाकी में यह व्यवस्था नहीं है. ग्रामीणों को घरों से निकलने वाले कचरे को खुद ही बाहर लेकर जाना पड़ता है. कचरे की कोई भी सही व्यवस्था नहीं है, जिस वजह से कचरा यहां वहां बिखरा रहता है.
जल्द सभी गांवों में लागू होगी कचरे की व्यवस्था
सिरसा जिले में यह व्यवस्था अब बदलने वाली है. बता दें कि राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण की तरफ से बनाई गई निगरानी कमेटी ने जिला प्रशासन को सभी गांव से कचरा उठाने की व्यवस्था के निर्देश जारी कर दिए हैं. वही इसके लिए 30 सितंबर समय सीमा भी निर्धारित की गई है. प्रशासन ने 56 गांवों की व्यवस्था बताई, जो सब गांवों में लागू करने के निर्देश दिए गए व निगरानी कमेटी की बैठक के बाद जिला प्रशासन की ओर से बताया गया कि गांव में कचरा निष्पादन के लिए काम किया जा रहा है.
वर्तमान में केवल 56 गांवों का ही कचरा उठाया जा रहा है, सभी गांव में यह व्यवस्था नहीं बन पाई है. इसके बाद निगरानी कमेटी ने सभी गांव से कचरा उठाने के प्रबंध करने के निर्देश जारी किए. बता दें कि यह कार्य पंचायती राज विभाग को करना होगा. जल्द ही किसी एक ब्लॉक में व्यवस्था लागू करके और फिर इसे जिला स्तर पर भी लागू किया जाएगा. शहर की तर्ज पर अलग-अलग कचरा प्रबंधन की व्यवस्था की जाएगी, शहर की तरह गांव में भी गीला और सूखा कचरा अलग अलग डाला जाएगा.
वाहन के दो अलग-अलग हिस्से बनाए जाएंगे, ताकि गीला व सूखा कचरा पहले से ही अलग-अलग डाला जाए. कचरा प्रबंधन के लिए बनाए गए पॉइंट पर भी इससे अलग करने की व्यवस्था की जाएगी. वही प्लास्टिक को भी अलग से इकट्ठा किया जाएगा. प्लास्टिक को अलग करने के नियम सभी गांवों में पहले ही लागू हो चुके हैं, वहां सफाई कर्मचारी प्लास्टिक को अलग करते हैं. वहीं शहर में प्लास्टिक स्टोरेज रखने के लिए केंद्र बनाया जाएगा, जिसके निर्देशों के अनुसार शहरी क्षेत्र में प्लास्टिक कचरा एकत्रित करने के लिए अलग से स्टोर बनाए जाएंगे. स्टोर में शहर से एकत्रित कचरे को रखा जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!