सिरसा | पंजाब और हरियाणा के किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान के चलते सील की गई दोनों राज्यों की सीमाएं अब खुलना शुरू हो गई है. करीब 43 दिन बाद जिला प्रशासन द्वारा भटिंडा व मलोट हाइवे को पूरी तरह से खोल दिया गया है. बता दें कि इन सड़क मार्ग को खुलवाने के लिए डबवाली में मंगलवार को सभी दुकानदारों ने एकजुटता दिखाते हुए बाजार बंद रखा था. वहीं, व्यापारियों की अपील पर शहर के लोगों ने भी एकजुटता दिखाते हुए गोल चौक पर उनके धरने प्रदर्शन का समर्थन किया था.
विधायकों ने दी थी चेतावनी
इन हाइवे को खुलवाने के लिए पिछले चार दिन से डबवाली के व्यापारी और आढ़ती गोल चौक पर धरना प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान 2 अप्रैल को डबवाली बंद करने की चेतावनी दी गई थी. सोमवार को धरने पर ऐलनाबाद से INLD विधायक अभय चौटाला और डबवाली से कांग्रेस विधायक अमित सिहाग पहुंचे थे. कांग्रेसी विधायक ने सीएम नायब सैनी से फोन पर बात कर पूरे मामले से अवगत कराया.
वहीं, अभय चौटाला ने जिला उपायुक्त को 6 अप्रैल तक हाइवे खोलने का वक्त दिया था. उन्होंने चेतावनी दी थी कि 7 अप्रैल को वह खुद ट्रैक्टर और कार्यकर्ताओं के साथ आएंगे और हाईवे को खोलेंगे. दोनों के पहुंचने के बाद माहौल गर्माता देखकर प्रशासन ने देर शाम को ही हाईवे खोलने की कवायद शुरू कर दी थी.
15 घंटे की मशक्कत के बाद खुला हाइवे
बता दें कि पंजाब के किसानों को दिल्ली कूच से रोकने के लिए मलोट अंडरपास व पुल पर बड़े- बड़े पत्थर लगाकर बेरिकेडिंग की गई थी. वहीं, भटिंडा हाइवे पर पाच लेन की कंटीली तारों व पत्थरों से बेरिकेडिंग की गई थी. जितनी मशक्कत इन हाइवे को बंद करने में की गई थी, उससे ज्यादा मशक्कत इन्हें खोलने में लग गई. प्रशासन को इन हाइवे को खोलने के लिए पोकलेन मशीन का सहारा लेना पड़ा. करीब 15 घंटे की मशक्कत के बाद दोनों हाइवे को पूरी तरह से खोलने में सफलता हासिल हुई.
लोगों ने जताई खुशी
लोगों ने कहा कि दोनों हाइवे खुलने से हरियाणा और पंजाब के बीच आवाजाही पहले की तरह सुचारू रूप से हो सकेगी. दोनों राज्यों में अब दोबारा आपसी व्यापार, स्वास्थ्य सेवाएं व अन्य सेवाएं शुरू हो पाएंगी. वहीं, वाहन चालकों को भी इधर- उधर की भागदौड़ से छुटकारा मिलेगा और उन्हें पहले की तरह सीधे रास्ते पर आवागमन करने की सुविधा मिलेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!