हरियाणा में प्लंबर मंगल पर छप्पर फाड़कर बरसा पैसा, डेढ़ करोड़ की लगी लॉटरी

सिरसा | कहते हैं इंसान की किस्मत बदलने में देरी नहीं लगती और ऐसा ही कुछ हरियाणा के सिरसा जिले में हुआ है. यहां प्लंबर का काम करने वाले मंगल नाम के एक शख्स पर भगवान ने छप्पर फाड़कर पैसों की बारिश की है. मंगल की 1.5 करोड़ रूपए की लाटरी लगी है. जैसे ही 3 दिसंबर की रात एजेंट ने उसे लाटरी लगने की बात कही तो एक बार के लिए उसे विश्वास ही नहीं हुआ. फिर लाटरी संचालक ने उन्हें फोन कर पहला ईनाम निकलने के बारे में बताया. उन्हें लाटरी निकलने की इस कदर खुशी हुई कि पूरा परिवार सारी रात सो नहीं सका.

Mangal Lottery

किराए के मकान में रहता है मंगल

सिरसा जिले के गांव चाहरवाला का रहने वाला मंगल अपनी पत्नी और बेटी के साथ पिछले 10 सालों से शहर में किराए के मकान में रह रहा है. उसने बताया कि इस पैसे से पहले वो अपने लिए घर बनाएगा. अपनी बेटी को अच्छे स्कूल में पढ़ाएगा. उन्होंने लाटरी निकलने की खुशी को पड़ोसियों और रिश्तेदारों के साथ सेलिब्रेट किया. सबने आपस में एक-दूसरे का मीठा मुंह कराया और ढोल की थाप पर थिरकते हुए इस खुशी को एंजॉय किया.

4 साल से आजमा रहा किस्मत

मंगल ने बताया कि वह अपनी किस्मत आजमाने के लिए पिछले 4 साल से लाटरी की टिकट खरीद रहा है. वह घूम-फिर कर लाटरी बेचने वाले ललित गुंबर से टिकट खरीदता था. ललित मानसा की सुमित लाटरी एजेंसी का एजेंट है. अभी 4 दिन पहले ही उसने ललित से 200 रूपए में पंजाब स्टेट डियर 200 मंथली लाटरी खरीदी थी.

प्लंबर मंगल ने बताया कि 3 दिसंबर को लाटरी का लक्की ड्रा निकाला गया था. इसके बाद ललित ने उसे लाटरी निकलने की बात कहते हुए उसे बधाई दी. रात 12 बजे लाटरी एजेंसी के मालिक सुमित ने उसे लाटरी का पहला ईनाम निकलने की जानकारी दी. इसके बाद पूरा परिवार खुशियों के मारे सो भी नहीं पाया.

5 दिसंबर को फाइनल होगा क्लेम

आयकर सलाहकार दीपक व लाटरी एजेंट ललित मंगल के घर पहुंचे और उन्हें बधाई दी. दीपक ने बताया कि मंगल का क्लेम 5 दिसंबर को फाइनल कर दिया जाएगा. इसके बाद उसके बैंक अकाउंट में लाटरी राशि आ जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit