सिरसा | राम रहीम की बेटी हनीप्रीत से वॉट्सऐप पर 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई है. पुलिस ने आरोपी प्रदीप को गिरफ्तार कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है. सिरसा पुलिस का दावा है कि आरोपी प्रदीप ने खुद को गैंगस्टर लॉरेंस का गुर्गा बताकर फिरौती मांगी थी.
पुलिस ने कही ये बात
एएसपी दीप्ति गर्ग ने बताया कि हनीप्रीत की बेटी संत गुरमीत राम रहीम सिंह इंसा ने थाने आकर तहरीर दी थी. हनीप्रीत ने बताया कि 5 अप्रैल 2023 को उसके मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप के जरिए मैसेज आया कि वह लॉरेंस ग्रुप से दीपा को कॉल कर रहा है. उसने चार लोगों को निशाना बनाया है उसका नाम भी है. उसे 50 लाख रुपये दो नहीं तो जान से मारने की धमकी दी.
मामला संज्ञान में आते ही एसपी उदयसिंह मीणा ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए थाना सदर सिरसा में मामला दर्ज कर जांच के लिए सीआईए सिरसा व सदर सिरसा की पुलिस टीमें गठित कर जल्द से जल्द मामले को सुलझाने का आदेश दिया. सीआईए सिरसा व सदर सिरसा की पुलिस टीमों ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए आरोपी को मंडी डबवाली से दबोच लिया.
पकड़े गए आरोपी की पहचान प्रदीप कुमार निवासी बाराडो वाली गली, वार्ड नंबर 21, मंडी डबवाली, जिला सिरसा के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पहले भी मामला दर्ज किया जा चुका है और उसके आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है. प्रदीप को दो दिन के रिमांड पर लिया है.
फेसबुक पर लॉरेंस की देखी आईडी
एएसपी ने बताया कि प्रदीप ने फेसबुक पर गैंगस्टर लॉरेंस की आईडी देखी और वहां से एक व्हाट्सएप नंबर ले लिया. उसने व्हाट्सएप इंस्टॉल करने के बाद फोन किया. प्रदीप का कहना है कि उसकी डेरा से पुरानी दुश्मनी है.
प्रेमियों ने डेरे की बढ़ाई सुरक्षा
प्रेमी जोड़े ने हनीप्रीत को धमकी मिलने के बाद पिछले 4 दिनों से डेरा सच्चा सौदा के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी थी. हर आने-जाने वाले से पूछताछ की जा रही है. प्रदीप ने डेरा प्रेमी मोहित इंसा का साथी होने का दावा किया था. इसके बाद, सीआईए ने शनिवार रात डबवाली को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. हालांकि, कुछ पता नहीं चला लेकिन 2 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. आरोपी प्रदीप खुद पंचकूला दंगों में शामिल था और हनीप्रीत को जानता है. दोनों का नाम एक ही एफआईआर में है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!