सिरसा | यूपी के बरनावा आश्रम में ब्रह्मचर्य का उपदेश देने के बाद अब राम रहीम ने अपने चाहने वालों को जनसंख्या नियंत्रण का संदेश दिया है. भगवा रंग की टोपी पहने राम रहीम ने पहली बार देश में बढ़ती आबादी पर गहरी चिंता जताई. राम रहीम ने कहा कि आज का दौर बहुत ही खतरनाक दौर है जिसमें जनसंख्या विस्फोट हो रहा है.
भगवा टोपी पहनकर राम रहीम ने प्रेमियों को जनसंख्या पर नियंत्रण करने का संदेश दिया, जनसंख्या बढ़ रही है. कोई कितनी भी कोशिश कर ले, इसकी आबादी के कारण कई लोग बेरोजगार हो रहे हैं. बेरोजगारी के कारण सारी दुनिया में झगड़े, नफरत, आतंकवाद, लड़ाई-झगड़े चलते रहते हैं. इसलिए संयम से काम लेना, खुद पर नियंत्रण रखना और जनसंख्या पर भी नियंत्रण करना बहुत जरूरी है.
राम रहीम ने कहा कि एक आदमी सोचता है कि अगर मैं उसे वश में कर लूंगा तो क्या होगा. बूंद बूंद से तालाब भर जाता है, किसी ने गलत नहीं कहा. इसलिए आप शुरुआत करें, ईश्वर ने चाहा तो आपको सुख मिलेगा तो दूसरे आपको देखकर जरूर आपके पीछे चलेंगे और जनसंख्या नियंत्रण होगा. नहीं तो यह जनसंख्या विस्फोट इस तरह फूटेगा, कितनी जल्दी फटेगा इसका कोई भरोसा नहीं है. इसलिए अपने विचारों को शुद्ध करना बहुत जरूरी है.
पैरोल के करीब 25 दिन हुए पूरे
राम रहीम को 40 दिन की पैरोल मिली है. वह 21 जनवरी को सुनारिया जेल से बाहर आया था. उन्होंने अपने पैरोल के करीब 25 दिन पूरे कर लिए हैं. अब सिर्फ 15 दिन बचे हैं. राम रहीम की पैरोल एक मार्च को खत्म हो रही है. उत्तर प्रदेश के बरनावा आश्रम में 40 दिन की पैरोल काट रहे राम रहीम ने अपना चौथा गाना लॉन्च किया है. इस दौरान उन्होंने पहली बार केसरिया रंग की जैकेट पहनी थी. साथ ही, कैप और टी-शर्ट भी सिर पर केसरिया रंग लगाए नजर आए. इस तरह अपना मानव धर्म चलाने वाला राम रहीम अब पूरी तरह से भगवा रंग में रंग चुका है.
डेरा सच्चा सौदा सिरसा मुखिया राम रहीम तलवार के साथ केक काटकर एक नए विवाद में फंस गया है. गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले राम रहीम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह तिरंगे के पैटर्न वाली बोतल का इस्तेमाल कर रहे हैं. राम रहीम ने जैविक सब्जी बनाने का डेमो देकर बोतल नीचे फेंक दी. हत्या और यौन शोषण के तीन मामलों में 20- 20 साल की सजा काट रहे राम रहीम को हरियाणा सरकार के नए नियम से राहत मिली है. उनकी 90 दिन की सजा कम की जाती है. हरियाणा सरकार ने गणतंत्र दिवस पर फैसला किया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!