रोहतक की सुनारिया जेल में गुरमीत राम रहीम को चिट्ठियों से जन्मदिन की भेज रहे हैं शुभकामना

सिरसा | दुष्कर्म के आरोपी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के भक्तों की संख्या अभी भी हजारों-लाखों में हैं. राम रहीम के अनुयायियों के लिए अगस्त का महीना बेहद खास है. प्रदेश के डाकघरों में राम रहीम के भक्तों की भीड़ लगी हुई है. अनुयायियों द्वारा जेल के पते पर राम रहीम के नाम डाक के माध्यम से तरह-तरह की चीजें भेजी जा रही है.

ram rahim

साल के अगस्त महीने को डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के अनुयायी अवतार माह के रूप में मनाते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि 15 अगस्त के दिन गुरमीत राम रहीम का जन्मदिन होता है. राम रहीम को सजा होने से पहले इस पूरे महीने सिरसा में कई बड़े आयोजन किए जाते थे लेकिन अब इन कार्यक्रमों का आयोजन संभव नहीं है इसलिए उसके अनुयायी जेल में ही डाक, स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री के जरिए जेल में लाखों की संख्या में ग्रीटिंग कार्ड्स, शुभकामना पत्र, चिट्टियां और राखियां भेजते हैं. गौरतलब है कि इसी महीने 22 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार भी है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सिरसा जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात, CM ने किया भूमि- पूजन

सिरसा के डाकघरों में रोजाना भीड़

राम रहीम के अनुयायियों द्वारा रोहतक स्थित सुनारिया जेल के पते पर रोजाना हजारों की संख्या में डाक भेजे जा रहे हैं. डाकघरों में सुबह से राम रहीम के भक्तों की लंबी-लंबी कतार देखने को मिल रही है. सिरसा मुख्‍य डाकघर पोस्‍टमास्‍टर नवीन कुमार ने बताया कि रक्षा बंधन को लेकर डाकघर में रजिस्ट्री की संख्या बढ़ती है. इसी के साथ बड़ी संख्या में डेरा अनुयायियों रोहतक की सुनारियां जेल में डेरा प्रमुख को जन्मदिन को लेकर बधाई संदेश वाले ग्रीटिंग रजिस्ट्री करवा रहे है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए काउंटर बढ़ा दिए गये हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा का किसान ठेके पर जमीन लेकर हुआ मालामाल, सब्जियों की खेती से कमा रहा सालाना 10 लाख रुपए

जेल में पहुंच रहे पूरे देश से डाक

दिलचस्प बात यह है कि सुनारिया जेल में हरियाणा ही नहीं बल्कि पंजाब, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों से भी हर साल स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री व साधारण डाक से लाखों की संख्या में डेरा अनुयायियों ग्रीटिंग कार्ड और राखियां पहुंचती है. इनकी संख्या इतनी अधिक होती है की डाकघर और जेल प्रशासन दोनों परेशान हो जाते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit