सिरसा | हरियाणा की BJP- JJP गठबंधन सरकार गांवों के सर्वांगीण विकास को रफ्तार देने की दिशा में निरंतर प्रयासरत हैं. जजपा प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने बताया कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की गांवों का शहरों की तर्ज पर विकास करवाना है. इसी कड़ी में उन्होंने डबवाली विधानसभा क्षेत्र के 11 गांवों में ग्राम सचिवालय भवनों के निर्माण को प्रदेश सरकार द्वारा मंजूरी दिलवाई है.
इन 11 गांवों में मिलेगी सुविधा
दिग्विजय चौटाला ने बताया कि डबवाली विधानसभा क्षेत्र के 11 गांवों अबूबशहर, अहमदपुर दारेवाला, गोदिकां, कालुआना, रामपुरा बिश्नोईयां, तेजाखेड़ा, लखुआना, मुन्नावाली, राजपुरा, राजपुरा माजरा और रामगढ़ में ग्राम सचिवालय भवन बनाने को राज्य सरकार ने अपनी मंजूरी प्रदान की है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इनका निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा ताकि ग्रामीणों को एक ही छत के नीचे तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें.
JJP नेता ने कहा कि ग्राम पंचायतें लोकतंत्र की सबसे महत्वपूर्ण और मजबूत कड़ी होती है और गांवों में ग्राम सचिवालय भवन बनने से पंचायतें और सशक्त होंगी. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हमारे देश, राज्यों, जिलों और प्रदेश में ब्लॉक स्तर पर सचिवालय हैं. उसी प्रकार गांव में भी ग्राम सचिवालय बनाना समय की जरूरत है और दुष्यंत चौटाला इस बात को बखूबी समझते हैं.
चौधरी देवीलाल की सोच को आगे बढ़ाने पर जोर
चौटाला ने कहा कि जिस प्रकार चौधरी देवीलाल ग्रामीण लोगों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए बड़े फैसले लेने में हिचकिचाते नहीं थे. ठीक उसी प्रकार डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ग्रामीणों को गांव स्तर पर ही सरकारी सेवाओं से जोड़ने का काम कर रहे हैं. ग्राम सचिवालय भवन बनने से गांव में ही ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का बेहतर और आसान तरीके से लाभ मिल पाएगा और ग्रामीण आंचल में सुविधाओं में इजाफा होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!