सिरसा | हरियाणा सरकार में सिंचाई एवं शिक्षा मंत्री रहे कांग्रेस के कद्दावर नेता जगदीश नेहरा का आज निधन हो गया है. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. निधन की सूचना मिलते ही घर में शौक की लहर दौड़ गई. मिली जानकारी के अनुसार, दो दिन बाद यानि 20 जनवरी को उनकी पोत्री की शादी थी. ऐसे शुभ अवसर पर उनके निधन से पारिवारिक माहौल और अधिक गमगीन हो गया है.
बता दें कि जगदीश नेहरा की गिनती हरियाणा कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेताओं में होती थी. 1973- 1977 में वे जिला युवा कांग्रेस, सिरसा के महासचिव रहे थे. 1977 में उन्होंने रोड़ी सिरसा से प्रताप सिंह पुत्र स्वर्गीय श्रीदेवी लाल के खिलाफ हरियाणा विधान सभा चुनाव लड़ा था. 1977-1982 जिला कांग्रेस कमेटी में वे सिरसा के अध्यक्ष रहे थे. 1982-87 कांग्रेस सरकार में वो शिक्षा मंत्री रहे.
जगदीश नेहरा 1991-96 तक सिंचाई एवं संसदीय मामलों के मंत्री रहे. 1996 तथा 2005 में उन्होंने रोड़ी (सिरसा) से पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला के खिलाफ चुनाव लड़ा था. साल 1973 से 2014 तक उन्होंने कांग्रेस पार्टी के सच्चे सेवक के रूप में काम किया लेकिन 14 जुलाई 2014 को उन्होंने कांग्रेस पार्टी को अलविदा कहकर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया. 11 अक्टूबर 2021 को उन्होंने फिर से कांग्रेस पार्टी में आस्था व्यक्त करते हुए भाजपा का दामन छोड़ दिया था.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!