हरियाणा मे नींबू के दामों मे आई गिरावट, अब पपीता और सेब हुआ महंगा

सिरसा । गर्मी से निजात दिलाने वाली नींबू के दाम दिन प्रतिदिन बढ़ रहे था, अब ना केवल बढ़े दाम में ब्रेक लग गया है, बल्कि इसकी कीमतों में भी कमी आई है. बता दे कि 2 दिनों में नींबू के भाव 70 रूपये प्रति किलो से भी अधिक गिर गए है. जहां पहले नींबू का रेट 300 रूपये प्रति किलो से अधिक पहुंच गया था, अब 2 दिनों में नींबू के मूल्य में गिरावट दर्ज की गई. अब गिरावट के बाद नींबू की क़ीमत 230 प्रति किलो तक पहुंच गई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सिरसा जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात, CM ने किया भूमि- पूजन

sabji

2 दिनों से नींबू की कीमतों मे दर्ज की गई गिरावट 

फिलहाल नींबू की सप्लाई गुजरात से आ रही है. रेट महंगे होने की वजह से नींबू ढाबों से गायब हो गया था. वहीं दूसरी ओर लोगों ने नींबू पानी पीना भी कम कर दिया था. जहां नींबू का प्रयोग हो रहा है, वहां रेट बढ़ा दिए गए. जहां एक तरफ नींबू को किलो के हिसाब से बेचा जाता है, वहीं दाम बढ़ने की वजह से इसे प्रति पीस के हिसाब से भी दिया जाने लगा. अगले सप्ताह तक नींबू के रेट में और भी गिरावट दर्ज की जा सकती है. वही नींबू के साथ-साथ पपीते के दामों में भी उछाल दर्ज किया गया. पपीते के दाम 20 से 35 रूपये प्रति किलो बढ़ गए. अब बाजार में रेहडियो पर आम भी दिखने लगा है. अभी शुरूआती सीजन में आम की कीमत ज्यादा है, मंडियों में आम 250 रूपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की सानिया सिंघानिया की सक्सेस स्टोरी, विपरीत हालातों से लड़कर पूरा किया IAS बनने का सपना

इसी प्रकार सेब की कीमत भी बढ़ गई है. स्टोर में रखे कश्मीरी सेब की क़ीमत 100 रूपये प्रति किलो से भी जायदा है. विदेशी सेब 250 रूपये प्रति किलो हो गया है. वही फल विक्रेता सोनू अरोड़ा ने बताया कि अनानास के दाम भी बढ़ गए हैं. अच्छी क्वालिटी का अनानास खरीदने के लिए अब आपको 100 रूपये खर्च करने होंगे. जहां पहले इसकी कीमत केवल 50 रूपये थी. वही शादी का सीजन आनेकी वजह से हो  अनानास के दामों मे वृद्धि हुई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit