पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर मिलेगा सोलर कनेक्शन, ऐसे करे अप्लाई

सिरसा। खेतों में सौर ऊर्जा सबमर्सिबल कनेक्शन पहले आओ,  पहले पाओ के आधार पर दिए जाएंगे. बता दें कि इनके लिए 27 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा. प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान स्कीम के तहत हरियाणा के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग की ओर से जिले के किसानों के लिए तीन एचपी, 5 एचपी, 7.5 एचपी, 10 एचपी सोलर पंप 75% अनुदान पर लगवाने के आवेदन आमंत्रित किए हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की सानिया सिंघानिया की सक्सेस स्टोरी, विपरीत हालातों से लड़कर पूरा किया IAS बनने का सपना

Solar Tube Well haryana

सोलर सिस्टम बेचने या स्थान बदलने पर होगी कार्रवाई

बता दें कि किसान सरल haryana.gov.in पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं. वही परियोजना अधिकारी संजीव कुमार ने ने बताया कि सबमर्सिबल कनेक्शन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर दिए जाएंगे. सोलर सिस्टम को किसी खास कार्य के नाम लगवा कर सब्सिडी लेने वाले तथा बाद में उसे बेचने या स्थान बदलने वालों के खिलाफ अब हरियाणा सरकार ने ऊर्जा विभाग की तरफ से कार्रवाई करने का मन बना लिया है. बता दें कि विभाग की ओर से यह तय किया गया है कि निर्धारित की गई जगह पर ही सोलर पंप लगाया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सिरसा जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात, CM ने किया भूमि- पूजन

यदि दूसरे स्थान पर सोलर पंप लगाया जाएगा,  तो उसके लिए सब्सिडी नहीं दी जाएगी. विभाग की ओर से ऐसा फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा विभाग की ओर से अनुदान पर दिए गए सोलर पंप को किसी अन्य को बेचने या दूसरी जगह पर लगवाए जाने की शिकायतें पहुंचना शुरू हो गई है. सोलर सिस्टम पर 75% अनुदान दिया गया है. इसका मुख्य उद्देश्य बिजली की खपत को कम करना है. सोलर पंप को निर्धारित जगह पर ही लगाया जाएगा. अधिकारी अब कभी भी किसानों को दिए गए सोलर पंप सिस्टम का निरीक्षण कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit