हरियाणा के इस गांव ने पेश की भाईचारे की मिसाल, सर्वसम्मति से चुना सरपंच

सिरसा | हरियाणा के सिरसा जिले के लिए अभी तक पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों को लेकर शेड्यूल जारी नहीं हुआ है लेकिन पंचायत चुनावों को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है. यहां जिले के एक गांव में ग्रामीणों ने आपसी भाईचारे की मिसाल कायम करते हुए चुनाव की घोषणा से पहले ही सर्वसम्मति से एक शख्स को गांव का सरपंच चुन लिया है. इस गांव के ग्रामीण लगातार दूसरी बार भाईचारे का उदाहरण पेश कर रहे हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सिरसा जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात, CM ने किया भूमि- पूजन

SARPANCH

हालांकि, इस मामले को कानूनी प्रक्रिया के तहत अमलीजामा पहनाना होगा जब सिरसा जिले के लिए चुनावी शेड्यूल जारी होगा. ग्रामीणों ने मंगलवार को एक पंचायत का आयोजन करते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि कमाल गांव का सरपंच जगजीत सिंह को बनाएंगे. ग्रामीणों ने कहा कि जगजीत सिंह सभी ग्रामीणों की पहली पसंद थे और सभी ने उनके नाम पर सहमति प्रदान कर दी है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा का किसान ठेके पर जमीन लेकर हुआ मालामाल, सब्जियों की खेती से कमा रहा सालाना 10 लाख रुपए

ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत में निर्णय लिया गया है कि चुनाव के समय कोई और व्यक्ति सरपंच पद के लिए नामांकन दाखिल नहीं करेगा. ग्रामीणों ने बताया कि 36 बिरादरी के भाईचारे को मजबूत बनाने के लिए यह फैसला लिया गया है. हमारी कोशिश राजनीति में न पड़कर सामाजिक भाईचारे को मजबूत करने की है और इसी लिए जगजीत सिंह को सर्वसम्मति से सरपंच चुना गया है.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

इसके बाद, गांव के गुरुद्वारा हरराय साहब में पहुंचकर इस निर्णय पर अटल रहने के लिए अरदास की गई जबकि गांव में सर्वसम्मति से पंच चुनने के लिए 12 अक्टूबर का दिन तय किया गया है. ग्रामीणों ने कहा कि सरपंच पद की तर्ज पर ही पंचों को भी सर्वसम्मति से चुनने का पूरा प्रयास रहेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit