Weather Update: आने वाले तीन दिनों में ठण्ड छुड़ाएगी पसीने, ठण्ड का कहर होगा चरम सीमा पर

Weather Update, सिरसा । पश्चिमी विक्षोभ उत्तर की तरफ से हवाएं चलने के कारण जम्मू-कश्मीर व हिमाचल की और कल देर रात्रि से ठंड बढ रही है. तेज हवाओं की दिशा बदल गई है. अब हवाई दक्षिण पूर्वी चल रही है. जिससे नमी की मात्रा वातावरण में बढ़ रही है. बादलवाई के कारण आज रात्रि तापमान में 2 डिग्री से 7.4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हुई.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की सानिया सिंघानिया की सक्सेस स्टोरी, विपरीत हालातों से लड़कर पूरा किया IAS बनने का सपना

Deo Tibba Mountain ParvatDeo Tibba Mountain Parvat

अगले 3 दिनों में और बढ़ेगी ठंड

पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी व हिमाचल, पंजाब में हो रही हल्की बारिश की संभावना से28 दिसंबर दोपहर तक पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर हो जाने की संभावना है. आज 28 दिसंबर देर रात्रि में फिर से हवाई उत्तर-पश्चिमी अर्थात पहाड़ों से मैदानी क्षेत्रों में चलने की संभावना से अगले 3 दिनों में हरियाणा राज्य में तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. वातावरण में नमी अधिक होने से धुंध भी बढ़ सकती है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की सानिया सिंघानिया की सक्सेस स्टोरी, विपरीत हालातों से लड़कर पूरा किया IAS बनने का सपना

 कृषि मौसम विभाग ने आंकड़े किए जारी

कृषि मौसम विज्ञान हकृवि हिसार के विभागाध्यक्ष डॉक्टर मदन खीचड़ ने बताया कि 28 दिसंबर से 31 दिसंबर तक राज्य में रात्रि तापमान कम रहने व कहीं कहीं पाला गिरने की संभावना है. आने वाले दिनों में ठंड और भी आने की संभावना है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit